Sunday, 21 December, 2025

---विज्ञापन---

Netflix पर आते ही नंबर 1 बनी ये फिल्म, मिस्ट्री-थ्रिलर ऐसी कि ढाई घंटे स्क्रीन से चिपककर देखेंगे

Netflix Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर मूवी लवर्स के लिए हर हफ्ते कुछ खास होता है. हाल ही में रिलीज हुई ये मिस्ट्री-थ्रिलर भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. नेटफ्लिक्स पर आते ही ये फिल्म यहां नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.

raat akeli hai the bansal murders
Raat Akeli Hai: The Bansal Murders

Netflix Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी फिल्म आ गई है, जिसकी कहानी हर किसी का दिल जीत रही है. मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म ने मूवी लवर्स को खूब आकर्षित किया है. ये फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई है और लगातार ट्रेंड कर रही है. दर्शक इसे बड़े चाव से देख रहे हैं. चलिए नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 बनी इस फिल्म के बारे में आपको भी बताते हैं.

मिस्ट्री-थ्रिलर से भरपूर

इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित अखबार मालिक बंसल परिवार से शुरू होती है, जो अपने फार्महाउस में एकत्र होता है. थोड़ी देर बाद फार्महाउस के बाहर कई पक्षियों के मरे मिलने से हर कोई खौफ में आ जाता है. बाद में पता चलता है कि कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे थे. इस मामले को सुलझाने पुलिस इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) को बुलाया जाता है. इसके कुछ दिनों बाद बंसल परिवार में एक ही रात के अंदर कई हत्याएं हो जाती हैं. ऐसे में फिल्म अब कातिल की तलाश में आगे बढ़ती है. अंत तक इसमें ऐसा क्लाइमेक्स आता है कि आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.

नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 बनी फिल्म

जी इस फिल्म का नाम है ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ (Raat Akeli Hai: The Bansal Murders). ये फिल्म बीते शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने यहां दस्तक देते ही नंबर 1 की बाजी मार ली है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये मिस्ट्री-थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.

इन कलाकारों का जादू

इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ही चित्रांगदा सिंह और एक्ट्रेस राधिका आप्टे लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में दीप्ति नवल, इला अरुण, रेवती आशा केलूनी, रजत कपूर, संजय कपूर, अखिलेंद्र मिश्रा, श्रीधर दुबे और प्रियंका सेतिया शामिल हैं. इसे आप कभी भी नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

First published on: Dec 21, 2025 07:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.