Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

Name plate Vastu Tips: घर की ‘Name Plate’ होती है आपकी पहली पहचान, लगाते समय रखें वास्तु का ध्यान वरना मुसीबत की होगी एंट्री

Name plate Vastu Tips: घर के बाहर नेम प्लेट (Nameplate) आपके परिचय की पहचान होती है। नेम प्लेट न सिर्फ आपके मेन गेट की सुंदरता को बढ़ाती है बल्कि, आने वाले को ये भी बताती है की इस घर मेन कौन रहता है। वास्तु (Vastu) में भी नेम प्लेट का बड़ा महत्व बताया गया है। […]

Name plate Vastu Tips
Name plate Vastu Tips

Name plate Vastu Tips: घर के बाहर नेम प्लेट (Nameplate) आपके परिचय की पहचान होती है। नेम प्लेट न सिर्फ आपके मेन गेट की सुंदरता को बढ़ाती है बल्कि, आने वाले को ये भी बताती है की इस घर मेन कौन रहता है। वास्तु (Vastu) में भी नेम प्लेट का बड़ा महत्व बताया गया है। वास्तु के अनुसार नेम प्लेट को यदि सही तरीके से लगाया जाये तो इससे घर मेन पॉजिटिव एनर्जी आती है। माना जाता है कि घर में किसी मुख्य गेट से न सिर्फ लोग आते जाते हैं बल्कि पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी भी वहीं से प्रवेश करती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर में शांति और समृद्धि के लिए वास्तु के अनुसार नेम प्लेट लगाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इस ऊंचाई पर लगाएं नेम प्लेट

जब भी आप नेम प्लेट लगाने जा रहे हैं तो वास्तु के कुछ नियमों का जरूर पालन करें। दरअसल वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि नेमप्लेट ऊंचाई हमेशा घर के सबसे लंबे सदस्य की ऊंचाई से ऊपर रखें। इस का मतलब ये है कि, जो भी आपके घर में सबसे लंबा सदस्य हो उसकी हाइट से थोड़ी ऊंचाई पर ही नेमप्लेट कि ऊंचाई रखें। ऐसा करना वास्तु में बेहद शुभ माना जाता है। आप अपने घर की नेमप्लेट अपने अनुसार धातु,ग्रेनाइट,मार्वल या लकड़ी की लगा सकते हैं। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि, भूलकर भी प्लास्टिक की नेमप्लेट न लगाएं। बता दें की ये आपके घर में नेगेटिव एनर्जी लाती है। जिसका आपके घर में और घर के सदस्यों में बुरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips Of Money Plant: पैसों को चुंबक की तरह खींचता है ये पौधा, जानें इसे लगाने के नियम

दिशा के अनुसार कलर सलेक्ट करें

आप अपने घर की नेमप्लेट का कलर अपनी पसंद के आधार पर नहीं बल्कि दिशा के आधार पर सेलेक्ट करें। वास्तु में दिशा और कलर का बड़ा महत्व माना जाता है। वास्तु के अनुसार किस दिशा में कौन से रंग की नेमप्लेट शुभ मनाई जाती है जानें

पूर्व दिशा

यदि आपका घर पूर्व दिशा की ओर है तो सुख-समृद्धि और मान-सम्मान के लिए केसरिया, पीला,हरा,गुलाबी,हल्का नारंगी रंग की नेम प्लेट को आप लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Kitchen: रसोई में खत्म हो रही हैं ये चार चीजें तो तुरंत मंगवा लें, वरना भुगतने पड़ सकते हैं परिणाम

पश्चिम दिशा

यदि आपके घर का मुख पश्चिम दिशा की ओर है तो आप अपने घर में बरकत और सभी के विकास के लिए सफेद और सुनहरे रंगों के साथ सलेटी,पीला,भूरा,हल्का हरा रंग जैसे कलर को सलेक्ट करके नेम प्लेट लगा सकते हैं। जिससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है।

उत्तर दिशा

जिन लोगों का घर उत्तर दिशा की ओर है वो अपने घर के नेमप्लेट को लगाते समय ध्यान रखें कि उसका रंग पीले,हरे,आसमानी,सीग्रीन और हल्के नीले रंग का हो। इससे आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी और सभी की कमाई में बरकत होगी। साथ ही आगे बढ़ने के अवसर भी मिलते रहेंगे।

दक्षिण दिशा

अगर आपके घर का मुख दक्षिण दिशा की ओर है तो नेमप्लेट लागते समय ध्या रखें की लाल,नारंगी,गुलाबी एवं बैंगनी रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके जीवन में प्यार,सुरक्षा,यश एवं आत्मविश्वास बढ़ेगा और घर में सुख-शांति आएगी।

कौन सी नेमप्लेट न लगाएं

कभी भी घर के मुख्य द्वार पर लगने वाली नेम प्लेट प्लास्टिक की नहीं होनी चाहिए।  माना जाता है की घर के गेट पर प्लास्टिक की नेमप्लेट से नेगेटिव एनर्जी का वास होता है। और घर में कलह-क्लेश का माहौल रहता है।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 24, 2023 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.