मुंबई। अपनी बेमिसाल आवाज और आकर्षक पर्सनैलिटी की वजह से पॉपुलेरिटी हासिल करने वाली ब्रिटिश सिंगर और म्यूजिशियन दुआ लीपा वो सेलेब है जो सबके दिलों पर राज करती हैं। इसी के साथ उनका बेमिसाल लुक भी इंटरनेट पर वायरल होता रहता है। उनके फैंस भी सिंगर को उनके अतरंगी अवतार में देखने के लिए सोशल मीडिया पर दुआ का नाम ट्रेंड करते रहते हैं। तो ऐसे में हम आपको आज सिंगर का वो लुक दिखाने जा रहे हैं जो कि अब तक काफी वायरल हुआ है।
इस तस्वीर में सिंगर एक नाव पर आराम करती दिखाई दे रही हैं। वहीं दुआ को हल्के ब्लू कलर का स्लिट स्विमसूट पहने देखा जा सकता है, जिसे दुआ ने एक पिंक ओवरकोट और बेसबॉल कैप के साथ कैरी किया है।
और पढ़िए – Met Gala 2022: प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर का मेट गाला में जलवा, लूटी महफिल
वहीं इस तस्वीर में दुआ ने एक लेस हाइलाइटर-येलो कैटसूट पहना है, जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज नजर रहा हैं। दुआ ने इसे मैचिंग एल्बो-लेंथ ओपेरा ग्लव्स और डायमंड इयररिंग्स के साथ पेयर किया है।
यहां दुआ ने सिग्नेचर कटआउट वाला क्लिंगी कैटसूट पहना है। जिसे 120,000 क्रिस्टल के साथ बनाया गया है।
ग्रैमी 2022 के लिए दुआ ने एक बेहतरीन वर्साचे ब्लैक ऑउटफिट पहना था, इसी के साथ उन्होंने गोल्ड ज्यूलरी को इस गोल्ड एम्ब्रॉडरी वाली ड्रेस के साथ कैरी किया था।
दुआ सोशल मीडिया पर अपनी कई बोल्ड तस्वीरें भी शेयर करती नजर आती हैं। इस पिंक, ग्रीन और चेकरबोर्ड ड्रेस में दुआ किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
सिंगर को यहां एक सुपर स्ट्रैपी ड्रेस पहने देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने एक ब्रालेट के साथ कैरी किया है। उन्होंने अपने लुक को गोल्डन ब्रेसलेट और हाथ में अंगूठियों के साथ एक्सेसराइज़ भी किया है।
यहाँ पढ़िए – हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें