Catherine O’Hara Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. यहां फेमस और दिग्गज एक्ट्रेस कैथरीन ओ’हारा (Catherine O’Hara) का निधन हो गया है. ‘होम अलोन’ और ‘शिट्स क्रीक’ जैसी सुपरहिट फिल्में और सीरीज देने वाली एक्ट्रेस कैथरीन ओ’हारा ने 71 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. एमी अवॉर्ड विनर कैथरीन ओ’हारा का निधन एक संक्षिप्त बीमारी के बाद हुआ. उनके इस तरह चले जाने से पूरी हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
कैथरीन ओ’हारा के निधन की जानकारी
कैथरीन ओ’हारा के निधन की जानकारी उनके मैनेजर ने दी. उन्होंने बताया कि कैथरीन ओ’हारा का शुक्रवार को 71 साल की उम्र में निधन हो गया. कैथरीन ओ’हारा का जन्म कनाडा में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी आखिरी सांस लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में ली. एपी के अनुसार, उनकी एजेंसी सीएए ने एक बयान जारी कर बताया कि उनका निधन कुछ समय की बीमारी के बाद हुआ.
Macaulay Culkin writes tribute to Catherine O’Hara:
— Pop Base (@PopBase) January 30, 2026
“Mama. I thought we had time. I wanted more. I wanted to sit in a chair next to you. I heard you but I had so much more to say. I love you. I’ll see you later” pic.twitter.com/p8eUtesP4q
कैथरीन ओ’हारा का करियर
खबरों के मुताबिक, कैथरीन ओ’हारा ने अपने करियर की शुरुआत 1976-1984 के दौरान टोरंटो के सेकंड सिटी टीवी में एक स्केच कॉमेडी सीरीज से की थी. यहीं पर उन्होंने पहली बार यूजीन लेवी के साथ काम किया. वे आगे चलकर उनके पार्टनर और ‘शिट्स क्रीक’ में उनके को-एक्टर बने. इसके बाद कैथरीन ने हॉलीवुड में कदम रखा, जहां उन्होंने ‘आफ्टर आवर्स’, ‘हार्टबर्न’, ‘बीटलजूइस’, ‘होम अलोन’ और ‘होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यूयॉर्क’ जैसी फिल्में दी.
Catherine O'Hara ❤️ pic.twitter.com/GLgFq8Vq7s
— Netflix Canada (@Netflix_CA) January 30, 2026
कैथरीन ओ’हारा के अवॉर्ड्स
अपने लंबे एक्टिंग करियर के दौरान कैथरीन ओ’हारा ने कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जिनमें 2 एमी अवॉर्ड्स शामिल हैं. हाल ही में उन्हें ‘द लास्ट ऑफ अस’ सीरीज में देखा गया था, जिसके लिए उन्हें एमी नॉमिनेशन मिला, साथ ही ‘द स्टूडियो’ में हॉलीवुड प्रोड्यूसर के तौर पर भी उन्हें नॉमिनेशन मिला.