Avatar 2 Latest BO Collection: जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ यानी ‘अवतार 2’ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म की रिलीज को 19 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। बावजूद इसके भी मूवी की कमाई की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है। भारत में ‘अवतार 2’ की लेटेस्ट कमाई भी चौंकाने वाली है।
Avatar 2 Latest BO Collection
जेम्स कैमरून की मूवी ‘अवतार 2’ ने 19 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 345. 81 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ग्रॉस इस मूवी ने टोटल 415. 72 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। हिंदी लैंग्वेज में मूवी ने 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को लांघते हुए 112.98 करोड़ रुपए की कमाई की है। इंग्लिश में 183.2 करोड़, तमिल में 16.96, तेलुगु में 26.87, मलयालम में 5. 8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
Avatar 2 का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
भारत में तो ‘अवतार 2’ छाई ही हुई है। साथ ही वर्ल्ड वाइड भी अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से दूसरे मेकर्स के पैर फुला रही है। साल 2023 की शुरुआत में 11 हजार करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली ‘अवतार 2’ ने अबतक वर्ल्ड वाइट 12019 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। ‘अवतार 2’ ने ‘दृश्यम 2’ और ‘सर्कस’ को पीछे छोड़ते हुए टाइटैनिक और अवतार 1 के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
2028 में आएगी Avatar 3
आपको बता दें कि जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar The Way of Water) 13 साल बाद रिलीज हुई है। इसका पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज हुआ था, जिसने दुनियाभर में कमाई के मामले इतिहास रच दिया था। ‘अवतार 2’ में पिछली कहानी को आगे बढ़ाया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इसके अभी तीन पार्ट अभी और रिलीज होगी, जो साल 2028 तक सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।
यहाँ पढ़िए –बॉक्स ऑफिस से जुड़ी ख़बरें