Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Winter Overcoat Look: विंटर्स में चाहते हैं स्टाइलिश लुक कैरी करना, तो ट्राई करें ओवरकोट

Winter Overcoat Look: सर्दी के आगमन पर मौसम में बदलाव के साथ लोगों के लाइफस्टाइल में भी कई बदलाव आते हैं। दरअसल सर्दी में ठंड से बचने के लिए न सिर्फ हमारा खानपान बदलता है, बल्कि मौसम के हिसाब से ड्रेस में भी बदलाव आ जाता है। क्योंकि लोग ठंड के हिसाब से अपनी डाइट […]

Winter Overcoat Look
Winter Overcoat Look

Winter Overcoat Look: सर्दी के आगमन पर मौसम में बदलाव के साथ लोगों के लाइफस्टाइल में भी कई बदलाव आते हैं। दरअसल सर्दी में ठंड से बचने के लिए न सिर्फ हमारा खानपान बदलता है, बल्कि मौसम के हिसाब से ड्रेस में भी बदलाव आ जाता है। क्योंकि लोग ठंड के हिसाब से अपनी डाइट और ड्रेस का चुनाव करते हैं। ऐसे में ठंड से बचाव के साथ-साथ खुद को स्टाइलिश दिखाना भी काफी जरूरी होता है।

Winter Fashion:  विंटर सीजन में दिखना चाहते हैं स्टाइलिश, तो फॉलो करें ये ट्रेंडी आउटफिट्स

सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या होती है ड्रेस के साथ विंटर वियर को मैच करना। अगर आप भी इस समस्या के कारण ठीक से ड्रेस का चुनाव नहीं कर पाते तो हम आपके लिए ओवरकोट वियर करने का आईडिया लेकर आए हैं। तो जानते हैं कौन सी ड्रेस के साथ ओवरकोट को पहन कर आप लग सकते हैं स्टाइलिश।

Celebs Fashion: आलिया भट्ट की इस बॉडीकॉन ड्रेस को आप भी कर सकते हैं कैरी, बजट फ्रेंडली है आउटफिट

साड़ी के साथ पहने ओवरकोट

साड़ी एक ऐसा भारतीय परिधान है जिसे सभी लोग पहनना पसंद करते हैं। लेकिन सर्दियों में किसी पार्टी में जाना हो तो लोग इसे पहनना अवॉयड करते हैं। दरअसल इसका कारण है कि साड़ी के साथ विंटर वियर को मैच करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप इसके साथ स्वेटर पहनते हैं तो स्टाइलिश लुक नहीं दिख पाता। इसीलिए लोग साड़ी को पहनना पसंद नहीं करते। लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि साड़ी के साथ ओवरकोट वियर करके आप ठंड से भी बच सकते हैं और स्टाइलिश लोक भी पा सकते हैं। तो इस बार पार्टी में जाना हो तो इस लुक को कैरी करके देखिये।

Career In Fashion Industry: फैशन इंडस्ट्री में है दिलचस्पी, तो चुनें ये करियर ऑप्शन

स्कर्ट के साथ पहने ओवरकोट

इस विंटर अगर आप ऑफिस की पार्टी में जा रहे हैं या फिर किसी खास मुलाकात के लिए रेडी हो रहे हैं ट्राई करें स्कर्ट के साथ ओवरकोट।
स्कर्ट के साथ ओवरकोट आपको एक बेहद ही स्टाइलिश लुक देगा। बस आपको पेंसिल लैदर स्कर्ट के साथ ओवर कोट कैरी करना है, इसके नेट टॉप, हाई नेक टाॅप या क्राॅप टाॅप आपको परफेक्ट लुक देगा। इस आउटफिट के लिए आप डार्क रंग के ओवर कोट को सेलेक्ट कर सकती हैं।

Palak Tiwari Photos: पलक तिवारी की हर फोटो में दिखा किलर अंदाज, स्टाइल ने लोगों को बनाया दीवाना

जींस के साथ पहने ओवरकोट

जींस एक ऐसी ड्रेस है जो आप किसी भी पार्टी में और कभी भी पहन के जा सकती हैं। लेकिन अगर आप जींस में परफेक्ट और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो इसके साथ ओवरकोट वियर करें। ये न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि ठंड से भी बचाएगा। अगर आप सर्दी से बचने के साथ ही स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो डेनिम जींस और क्रॉप टॉप के साथ ओवरकोट पहन सकती हैं। आप चाहें तो डेनिम ओवरकोट भी कैरी कर सकती हैं।

अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 11, 2023 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.