Saturday, 9 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

वो एक्ट्रेस जिसके पति-बेटे पर लगे गंभीर आरोप, रिजेक्शन का झेला दर्द; फिर ‘चितचोर’ ने रातोंरात बनाया स्टार

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं। वहीं अपने फिल्म करियर में भी रिजेक्शन झेलने के बाद एक मूवी ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। आइए आपको भी उनके जीवन से जुड़ी खास बातें बताते हैं।

Photo Credit- Instagram

बॉलीवुड में लगभग सभी सितारों ने अपनी जिंदगी में रिजेक्शन झेला है। कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्हें लुक्स की वजह से रिजेक्ट किया गया लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बॉलीवुड में पहचान बनाई और आज स्टारडम की जिंदगी जी रहे हैं। आज हम ऐसी ही एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जिनकी पर्सनल लाइफ विवादों में रही है। इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड में भी काफी रिजेक्शन झेलना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और ‘चितचोर’ मूवी से वो रातों रात स्टार बन गईं। जी हां हम बात कर रहे हैं जरीना वहाब (Zarina Wahab Birthday) की। आज यानी 17 जुलाई को जरीना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। तो चलिए इस खास मौके पर उनके लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।

यह भी पढ़ें: 2 साल बाद जुड़वा बच्चों की मां का TV पर कमबैक, सेट पर आते ही हो गईं इमोशनल

मूवी में झेला रिजेक्शन

जरीना वहाब का नाम 80 के दशक की खूबसूरत हसीनाओं में शामिल है। इसके बाद भी उन्हें इंडस्ट्री में अपने लुक्स को लेकर रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। सबसे पहले उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी की ‘गुड्डी’ मूवी भी ऑफर हुई थी लेकिन बाद में उन्हें रिजेक्ट करके मूवी में जया बच्चन को कास्ट कर लिया गया था। कई रिजेक्शन झेलने के बाद फाइनली उनके हाथ ‘इश्क इश्क इश्क’ मूवी लगी और इससे उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा। हालांकि इस मूवी से उन्हें खास पहचान नहीं मिली थी।

इस मूवी से मिली पहचान

एक्ट्रेस को असली पहचान साल 1975 में आई ‘चितचोर’ मूवी से मिली। इस मूवी में ऑडियंस ने उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की और वो रातों रात स्टार बन गईं। ये ही फिल्म थी जिसने जरीना को बॉलीवुड स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने ‘घरौंदा’, ‘तुम्हारे लिए’, ‘नैया’, ‘सावन को आने दो’, ‘अनपढ़’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में काम किया। जरीना उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जिन्होंने उम्र को परे रखते हुए बॉलीवुड में काम जारी रखा। वो ‘दिल धड़कने दो’, ‘माय नेम इज खान’ और ‘दिल मांगे मोर’ जैसी मूवी में काम किया।

पर्सनल लाइफ में विवाद

वहीं जरीना की पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। साल 1986 में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के फेमस स्टार आदित्य पंचोली से शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य पंचोली पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। वहीं उनके बेटे सूरज पंचोली का भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के सुसाइड मामले में नाम सामने आया था। हालांकि बाद में जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल गई। मुश्किल घड़ी में भी जरीना अपनी फैमिली के साथ मजबूती से खड़ी दिखाई दी थीं।

यह भी पढ़ें: फ्लॉप डेब्यू के बाद सलमान खान ने बदली किस्मत, आज हैं टॉप एक्ट्रेस; नेटवर्थ में पति को देती हैं टक्कर

First published on: Jul 17, 2025 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.