सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। सिंगर ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कैप्टन विराट कोहली पर तंज कसते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। वहीं राहुल को विराट से पंगा लेने बेहद महंगा पड़ गया। सिंगर के इस बिहेवियर की वजह से विराट के फैंस उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही सिंगर के इस बर्ताव से अब दो स्टार क्रिकेटर नाराज हो गए है और उन्होंने राहुल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘ड्रग्स की वजह से एक्टिंग स्कूल से निकाला…’, प्रतीक बब्बर ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
कौन हुए खफा?
राहुल की हरकत से दो और क्रिकेटर खफा हो गए हैं। वो कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या हैं। चहल और क्रुणाल पांड्या को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा कि राहुल ने विराट का मजाक बनाया। इसलिए दोनों ने राहुल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल विराट कोहली ने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो को लाइक कर दिया था। हालांकि विराट ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि ये एल्गोरिदम की गलती से हुआ है और इसका कोई मतलब नहीं है। वहीं इस पर राहुल ने विराट पर तंज कसते हुए एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की।
विराट के फैंस पर क्यों भड़के राहुल?
राहुल ने वीडियो में कहा कि विराट ने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है ये भी शायद इंस्टाग्राम की गलती है। क्रिकेटर का मजाक बनाने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद सिंगर ने एक बयान जारी कर कहा कि विराट के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं। साथ ही सिंगर ने दावा किया कि विराट के फैंस उनकी पत्नी और बहन को गाली दे रहे हैं और उन्होंने इस पर फैंस को फटकार भी लगाई।
यह भी पढ़ें: डेटिंग अफवाहों के बीच सामंथा रूथ प्रभु ने राज निदिमोरू के साथ शेयर कीं तस्वीरें, लिखा- ‘नई शुरुआत’