Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal Divorce: एक और खूबसूरत प्रेम कहानी का अंत हो गया है, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक फाइनल हो गया है। शादी के करीब 5 साल बाद चहल और धनश्री ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया है और दोनों पति-पत्नी नहीं हैं, कोर्ट ने दोनों के तलाक पर अंतिम मुहर लगा दी है। पिछले 2 साल से दोनों अलग रह रहे थे और अब दोनों ऑफिशियली अलग हो गए हैं। कोर्ट से बाहर आते हुए धनश्री और चहल ने अपने चेहरे छुपाए रखे थे और कपल का कोर्ट से निकलते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है। चलिए धनश्री और चहल के प्रेम कहानी से लेकर उनके डिवोर्स तक हर पहलू पर बात करते हैं।
यह भी पढ़ें: तलाक के लिए मुंह छिपाकर कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र-धनश्री, वीडियो हो रहा वायरल
धनश्री-चहल का हुआ तलाक
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है और अब दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। कोर्ट से निकलते वक्त चहल से मीडिया ने काफी सवाल पूछे कि वो तलाक पर क्या कहना चाहते हैं और सुनवाई में क्या हुआ? मगर क्रिकेटर इस दौरान पैपराजी को इग्नोर करते हुए आगे चले गए। हालांकि सुनवाई के बाद वकील ने पैपराजी के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया है, दोनों ने म्यूचुअल कंसेंट से डिवोर्स लेने के लिए कहा था उसे कोर्ट ने एक्सेप्ट कर लिया। दोनों अब पति पत्नी नहीं हैं।’
5 साल बाद टूटी शादी
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी और क्रिकेटर की शादी लोगों के लिए काफी शॉकिंग थी। अचानक से चहल ने धनश्री से शादी कर सबको चौंका दिया था और मगर शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आने लगी थीं। हालांकि हर बार इन दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों से रूमर्स का मुंह बंद कर दिया। लेकिन अब युजवेंद्र और धनश्री की शादी आखिरकार 5 साल बाद हमेशा के लिए टूट गई है। दोनों करीबन 2 साल से अलग रह रहे थे और अब कोर्ट ने इनके तलाक पर अपनी मुहर लगा दी है।
डांस ने बनाई थी जोड़ी
चहल और धनश्री की लव स्टोरी लॉकडाउन में शुरू हुई थी, जब सब लोग घर में ही थे। उस समय खाली समय में क्रिकेटर ने धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लास ज्वाइन करने का फैसला लिया था। यहां से ही इन दोनों की बातचीत शुरू हुई थी और डांस सीखते और सिखाते दोनों जल्द ही दोस्त बन गए। दोस्ती फिर प्यार में बदल गई और जल्द ही दोनों ने शादी भी कर ली है। ऐसे डांस ने धनश्री और चहल की जोड़ी बनाई थी, लेकिन अब इन दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या! दिशा सालियान की मौत के 5 साल बाद खड़े क्यों उठे ये 5 सवाल?