Yasser Desai: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर यासिर देसाई कानूनी विवाद में फंस गए हैं। सिंगर पर मुंबई में एफआईआर दर्ज हो गई है। यासिर अपने एक वायरल वीडियो से सुर्खियों में आ गए हैं। इसमें वो मुंबई के वर्ली सीलिंक पर खड़े नजर आ रहे हैं। जिसके चलते उन पर एफआईआर दर्ज हो गई है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद बांद्रा पुलिस भी जांच में जुट गई है। सिंगर के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर यासिर देसाई कौन हैं और उनसे जुड़ा ये पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Nayanthara की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री पर विवाद, भेजा गया 5 करोड़ का नोटिस
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
दरअसल सिंगर वायरल वीडियो में वर्ली सीलिंक पर खड़े होकर गाने की शूटिंग कर रहे हैं। इस मामले में सिंगर में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर BNS की धारा 285,281 और 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है। अब सोशल मीडिया पर भी इसके बाद से सवाल-जवाबों का सिलसिला तेजी से चल रहा है।
यूजर्स ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर यूजर्स यासिर की इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं। जहां कुछ बोल रहे हैं कि ये शूटिंग का हिस्सा है तो वहीं कुछ पूछ रहे हैं कि उन्हें इस चीज की अनुमति किसने दी है। लेकिन चाहे शूटिंग ही क्यों ना हो इस हरकत को ठीक नहीं माना जा सकता, क्योंकि सीलिंक पर इस तरह से खड़ा होना काफी रिस्की है। यहां खड़े होने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती।
कौन हैं यासिर?
बता दें यासिर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने ‘गोल्ड’ मूवी का ‘नैनो ने बांधी’, ‘ड्राइव’ का ‘मखना’, ‘शादी में जरूर आना’ का ‘जोगी’ और ‘दिल को करार’ आया जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं। सिंगर ने साल 2016 में फिल्म बेईमान लव से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने ‘मैं अधूरा’, ‘मेरे पीछे हिंदुस्तान’ और ‘रंगरेजा’ जैसे गाने शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उनके गाने काफी वायरल भी हैं। उन्होंने ‘राजी’ मूवी से लेकर ‘आर्टिकल 15’ तक में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।
यह भी पढ़ें: Vijay Deverakonda की फिल्म ‘किंगडम’ हिन्दी में नहीं होगी रिलीज, जानिए क्या है वजह?