Yashvardhan Ahuja Birthday Bash: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों से गॉसिप गलियारा गर्माया हुआ है। हालांकि बीते दिन सुनीता ने डिवोर्स रूमर्स को खारिज कर दिया था और कहा था कि उनको और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता है। मगर इस बीच बेटे हर्षवर्धन की बर्थडे पार्टी में गोविंदा नजर नहीं आए।
यह भी पढ़ें: Angie Stone Death: भयानक कार एक्सीडेंट में मशहूर सिंगर का निधन, बच्चों का छलका दर्द
हर्षवर्धन ने मां-बहन संग काटा केक (Yashvardhan Ahuja Birthday Bash)
एक तरफ गोविंदा के तलाक की अफवाहें फैली हुई है और दूसरी तरफ उनके बेटे हर्षवर्धन ने बड़ी धूमधाम से अपना 28वां जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर स्टारकिड के बर्थडे बैश की कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें एक वीडियो में वो अपनी बहन और मां के बीच में खड़े होकर केक काटते दिख रहे हैं। हर्षवर्धन ने ब्लैक कलर की जैकेट और पेट के साथ व्हाइट कलर की टी-शर्ट इस दौरान पहन रखी है, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।
बेटे की बर्थडे पार्टी पर नहीं दिखे गोविंदा
हर्षवर्धन की बर्थडे बैश में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी पहुंची थीं और उनके साथ तो उन्होंने डांस भी किया। मगर हर्षवर्धन की बर्थडे पार्टी में उनके पापा ‘हीरो नंबर 1’ कहीं नजर नहीं आए। हर्षवर्धन ने अपनी मां सुनीता आहूजा और बहन टीना आहूजा के साथ अपना खास दिन सेलिब्रेट किया।
डिवोर्स रूमर्स पर क्या बोलीं सुनीता
बीते दिन गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने डिवोर्स रूमर्स को खारिज किया। सुनीता ने पैपराजी से बात करते हुए कहा था कि उनको और गोविंदा को कोई भी अलग नहीं कर सकता है। सुनीता आहूजा ने कहा कि कोई माई का लाल अलग नहीं कर सकता। गौरतलब है कि गोविंदा की वाइफ सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और गोविंदा दोनों एक घर में नहीं रहते हैं। उसके बाद से ही गोविंदा के साथ उनके डिवोर्स रूमर्स को हवा मिली थी।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ाई के बीच Hina Khan मना रहीं Ramadan, अल्लाह से मांगी ये खास दुआ