5 Reasons To Watch Jaat: ‘गदर 2’ की रिलीज के पूरे 2 साल बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर एंट्री मारने जा रहे हैं, उनकी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे मंझे हुए एक्टर अहम रोल में दिखने वाले हैं। सनी देओल की एक्शन थ्रिलर से भरी ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फुल ऑन मास एंटरटेनमेंट मूवी देखने के शौकीन लोगों के लिए ये एक बढ़िया ऑप्शन होने वाली है और आज हम आपको ऐसे 5 कारण बताएंगे, जो आपको इस टिकट खरीदने पर आपको मजबूर करेंगे।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल संग क्या है RJ महवाश का रिश्ता? इंस्टा पोस्ट से हुआ रिवील
5 कारण जो ‘जाट’ बनाते हैं मस्ट वॉच
सनी देओल का एक्शन
सनी देओल का डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ काफी ज्यादा फेमस हैं और उसी तरह उनका एक्शन भी लोगों का पसंदीदा है। सनी देओल जब भी गुस्से में स्क्रीन पर आते हैं, तो सीटियां बजती हैं। ‘जाट’ में उनकी वही रफ एंड रॉ एनर्जी देखने को मिलने वाली है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। इससे पहले ‘घातक’ और ‘गदर’ में सनी पाजी का यह अंदाज देखने को मिला है, ऐसे में एक्शन के दीवाने इस फिल्म को मिस नहीं कर सकते।
पावरफुल म्यूजिक और BGM
बॉलीवुड मूवीज में म्यूजिक का भी बहुत बड़ा रोल होता है और म्यूजिक के दम पर भी फिल्में चल जाती हैं। सनी देओल की फिल्मों में कहानी तो देसी है, इसके साथ ही मेकर्स ने मूवी के गानों और बैकग्राउंड स्कोर में देसी तड़का लगाया है। कुछ गाने ट्रेंड करने लगे हैं और थिएटर में ये म्यूजिक सीट से उठने नहीं देंगे।
कहानी में ट्विस्ट और इमोशन
सलमान खान की फिल्म सिकंदर अपनी कहानी की जगह से लोगों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाई है। दर्शक अब फिल्म की कहानी पर ज्यादा फोकस करते हैं। ऐसे में आपको ‘जाट’ की स्टोरी बहुत पसंद आएगी, क्योंकि ये सिर्फ गोलीबारी और पंचों की कहानी नहीं है। इसमें इमोशन, परिवार और जाट की अस्मिता का भी मुद्दा उठाया गया है, जो कहानी को मजबूत बनाता है।
देसी मुद्दा और देसी स्टाइल
सनी देओल स्टारर ‘जाट’ सिर्फ एक्शन फिल्म नहीं है, इसमें समाजिक मुद्दों की भी झलक है। बॉलीवुड में सोशल मसलों को उठाने वाली कम ही फिल्में बनती हैं और सनी देओल एक ऐसी ही कहानी लेकर दर्शकों के बीच आ रहे है, जिसमें सम्मान, जमीन और पहचान जैसे विषयों पर फोकस है। ये फिल्म दिल और मिट्टी से जुड़ी हुई है, सनी, रणदीप और विनीत का देसी अंदाज ‘जाट’ में देखने को मिलने वाला है।
स्टारकास्ट की रॉ परफॉर्मेंस
फिल्म में उसकी स्टारकास्ट की वजह से भी दर्शक थियेटर का रुख करते हैं और ऐसे में ‘जाट’ में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे सभी दमदार एक्टर हैं। इन तीनों ने ही अपनी धमाकेदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है और यह तीनों ही फैंस की उम्मीदों पर हर बार खरे उतरे हैं।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार भाई पर लगाया चोरी का इल्जाम, पिता के घर के बाहर धरने पर बैठा एक्टर