Toxic Director Geethu Mohandas: KGF के रॉकी भाई यश अब ‘टॉक्सिक’ के डेडी स्टार बन गए हैं, उनकी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज हो गया है. 2 मिनट 51 सैकेंड के इस टीजर में माफिया के अत्याचार से लेकर बोल्ड इंटिमेट सीन और यश की धमाकेदार एंट्री सब कुछ दिखाया गया है. फिल्म का टीजर आते ही यूट्यूब और गूगल पर ट्रेंड होने लगा. इसके साथ ही एक नाम भी खूब वायरल हो रहा है, गीतू मोहनदास, जो फिल्म ‘टॉक्सिक’ की डायरेक्टर हैं. चलिए गीतू मोहनदास के बारे में बताते हैं.
कौन हैं गीतू मोहनदास?
‘टॉक्सिक’ की डायरेक्टर गीतू मोहनदास का जन्म 8 जून, 1981 को केरल में हुआ था. गीतू ने साल 1986 में आई मोहनलाल की फिल्म ‘ओन्नू मुथल पूज्यम वारे’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद साल 2000 में गीतू ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ में काम किया, जिसमें मोहनलाल लीड एक्टर थे. इसके बाद गीतू मोहनदास ने फिल्म ‘सयम संध्या’, ‘विन्दम’, ‘रारीरम’, और ‘एन बोम्मुकुट्टी अम्मावुक्कू’ जैसी मूवीज में भी काम किया.
यह भी पढ़ें:Toxic Bold Teaser: 31 सेकंड के हॉट सीन्स, यश की ‘टॉक्सिक’ टीजर को मिनटों में मिले 10 लाख प्लस व्यूज
पहली फिल्म ने जीता नेशनल अवॉर्ड
गीतु मोहनदास ने साल 2009 में बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘अनप्लग्ड’ की पहली फिल्म ‘केल्कुन्नुंडो आर यू लिसनिंग’ को डायरेक्ट किया, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा, इस फिल्म का प्रीमियर रॉटरडैम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ. इस मूवी ने 3 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीते हैं.
वायलेंस फिल्मों के रण में बनी ‘झांसी की रानी’
अब गीतू मोहनदास सुपरस्टार यश के साथ फिल्म ‘टॉक्सिक’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाके मचाने को तैयार हैं, जिसके टीजर ने पहले ही लोगों के दिलों में एक्साइटमेंट की आग लगा दी है. टीजर में फिल्म के वायलेंस की जो झलक देखने को मिली है, उससे ये साफ है कि गीतू मोहनदास की ये मूवी फिल्मों में वायलेंस के ट्रेडमार्क को एक अलग लेवल पर सेट करेगी. ‘टॉक्सिक’ का टीजर ये बताता है कि वायलेंस फिल्मों के रण में गीतू ‘झांसी की रानी’ बन बनकर उभरी हैं.
गीतू मोहनदास की शादी
गीतू मोहनदास ने साल 2009 में सिनेमैटोग्राफर और फिल्ममेकर राजीव रवि से शादी की थी. कपल की एक बेटी है जिसका नाम उन्होंने आराधना रखा है. फिलहाल, गीतू अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.