TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

कौन हैं ‘Saiyaara’ की लीड एक्ट्रेस Aneet Padda? कभी थीं Kajol की फिल्म में एक्स्ट्रा कलाकार

अनीत पड्डा फिल्म 'सैयारा' से लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना फिल्मी करियर शुरू कर रही हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके साथ अहान पांडे भी नजर आ रहे हैं, जो फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं।

Photo Credit-- Instagram

फिल्म ‘सैय्यारा ‘आज रिलीज हो गई है।ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से दो नए कलाकारों की शुरुआत हो रही है, अहान पांडे और अनीत पड्डा। अहान, अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे हैं, इसलिए उनका नाम पहले से ही चर्चा में रहा है। वहीं अनीत पड्डा का नाम ज्यादा लोगों ने नहीं सुना, क्योंकि वह अब तक किसी फिल्म में लीड रोल में नहीं दिखी थीं।

अनीत पड्डा कौन हैं?

अनीत का जन्म अक्टूबर 2002 में अमृतसर के एक सामान्य परिवार में हुआ था। उनका बचपन फिल्मी दुनिया से दूर बीता। अपने कॉलेज के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और विज्ञापनों में काम किया। इसके बाद उन्हें और भी काम मिलने लगे। पढ़ाई के साथ-साथ वह मॉडलिंग करती रहीं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।

अनीत सबसे पहले 2022 में काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में एक छोटी सी भूमिका में दिखीं, लेकिन उन्हें असली पहचान पिछले साल अमेजन प्राइम के शो ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ से मिली, जहां उन्होंने पूजा भट्ट, राइमा सेन और जोया हुसैन जैसे कलाकारों के साथ काम किया। अनीत इस शो के डायरेक्टर नित्या मेहरा और करण कपाड़िया को मजाक में अपने ‘बॉम्बे माता-पिता’ कहती हैं। अनीत गाने की शौकीन भी हैं। उन्होंने 2024 में अपना पहला गाना ‘मासूम’ रिकॉर्ड किया था। उसी साल वह एक टीवी शो ‘युवा सपनों का सफर’ में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अनीत कौर नाम की भूमिका निभाई थी।

‘सैयारा’ में अनीत की बड़ी शुरुआत

2025 में मोहित सूरी ने अपनी नई रोमांटिक फिल्म के लिए नए चेहरों की तलाश शुरू की। अनीत ने भी ऑडिशन दिया। खबरों के मुताबिक, सैकड़ों लड़कियों ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन अनीत का ऑडिशन देखकर डायरेक्टर और यशराज फिल्म्स की टीम बहुत प्रभावित हुई और उन्होंने जल्दी ही अनीत को लीड रोल के लिए चुन लिया।

फिल्म ‘सैयारा’ के बारे में

‘सैयारा’ एक लव स्टोरी है, जिसमें दो यंग एक्टर्स को लिया गया है। फिल्म में म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है। रिलीज से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग करीब 10 करोड़ तक पहुंच गई थी। फिल्म ट्रेड जानकारों का मानना है कि ‘सैयारा’ की ओपनिंग 15 से 20 करोड़ के बीच हो सकती है, जो इस साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग में से एक होगी।

ये भी पढ़ें- Saiyaara Box office Prediction: अहान पांडे की फिल्म को कितने करोड़ की मिलेगी ओपनिंग? देखें प्रीडिक्शन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

First published on: Jul 18, 2025 02:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.