Zarine Khan on Sanjay Khan and Zeenat Aman: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर मॉडल जरीन खान (Zarine Khan) अब हमारे बीच नहीं रही. ऋतिक रोशन की एक्स सास जरीन खान का शुक्रवार को निधन हो गया. कई तरह की बीमारियों से जूझते हुए उन्होंने 81 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. इस खबर को सुनने के बाद ऋतिक रोशन से लेकर जया बच्चन, रानी मुखर्जी और जैकी श्रॉफ समेत बॉलीवुड के कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे. इस बीच जरीन खान का एक किस्सा सामने आया. उन्होंने पति संजय खान और जीनत अमान के अफेयर की खबरों पर खुलकर बात की थी. चलिए, आपको बताते हैं कि इस मामले पर जरीन खान ने क्या कहा था?
संजय खान और जीनत अमान के अफेयर की खबरें
देव आनंद के साथ ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ में काम करने वाली जरीन खान और संजय खान की लव स्टोरी इंडस्ट्री की चर्चित कहानियों में से एक है. शादी के बाद दोनों के 4 बच्चे हुए, बेटी सुजैन खान-सिमोन अरोड़ा और बेटे फराह अली खान और जायद खान. जरीन खान और संजय खान की जिंदगी में तूफान तब आया जब साल 1980 में फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान संजय और जीनत अमान के अफेयर की खबरें आने लगीं. इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर काफी बवाल हुआ.
यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने की गुप-चुप सगाई? क्या सच में कपूर परिवार का दामाद बनेगे Shikhar Pahariya
‘वह भटक गए थे…’
सालों बाद संजय और जरीन ने सिमी गरेवाल के साथ रेंडेज़वस में एक बेबाक बातचीत में इस विवाद पर खुलकर बात की. जरीन ने बताया कि जब ये खबरें आई थीं, तब वो अपने चौथे बच्चे से प्रेग्नेंट थीं. इस दौरान जरीन ने कहा, ‘मैं अपने पति को जानती थी. हो सकता है कि वह भटक गए हों, लेकिन एक एक्टर की पत्नी होने के नाते, मुझे धैर्य और साहस बनाए रखना था. इसके अलावा मुझे पूरा यकीन था कि वह मेरे पास लौट आएंगे.’
संजय के साथ हादसा
इसके बाद संजय जरीन के साथ उनकी आखिरी सांस तक रहे. मालूम हो कि साल 1990 में फिल्म ‘द स्वॉर्ड ऑफ़ टीपू सुल्तान’ के सेट पर भीषण आग लग गई थी. इसमें संजय खान 65 प्रतिशत जल गए थे. इसके बाद 13 महीनों तक उनका इलाज चला और उनकी 73 सर्जरी हुईं.