Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

Bobby Deol के साथ नहीं, मुझे तान्या से थी प्रॉब्लम, जानें क्या है Kareena से जुड़ा किस्सा

Kareena Kapoor Slapped By Tanya Deol: बॉलीवुड फिल्म 'अजनबी' के सेट पर लड़ाई हुई थी जिसमें बॉबी देओल की पत्नी तान्या ने एक्ट्रेस करीना को थप्पड़ मार दिया था। ये मामला तब शुरू हुआ जब तान्या ने बिपाशा कुछ कॉस्ट्यूम्स में मदद की थी।

Kareena Kapoor Slapped By Tanya Deol
Kareena Kapoor Slapped By Tanya Deol

Kareena Kapoor Slapped By Tanya Deol: बॉलीवुड में स्टार्स के बीच की लड़ाइयां और उनके पीछे की कहानियां अक्सर चर्चा में रहती हैं। ऐसी ही एक घटना साल 2001 की है जो फिल्म अजनबी के सेट पर हुई थी। इसमें करीना कपूर खान, बिपाशा बसु और बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल शामिल थीं। दरअसल, तान्या ने इंडस्ट्री में बिपाशा की कुछ कॉस्ट्यूम्स में मदद की थी, जिससे यह मामला शुरू हुआ। इसने करीना और तान्या के बीच काफी बहस हुई थी। इस घटना से न सिर्फ दोनों के रिश्तों को खराब किया, बल्कि इसका असर बॉबी देओल और करीना के प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा था।

करीना की मां और तान्या के बीच हुई बहस

साल 2001 में फिल्म ‘अजनबी’ की शूटिंग चल रही थी इस फिल्म में बॉबी देओल, अक्षय कुमार, करीना कपूर और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। तान्या बिपाशा बसु की कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं। इस दौरान किसी बात को लेकर करीना के साथ उनकी बात नहीं बनी। ‘बॉलीवुड शादी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तान्या देओल का बिपाशा की मदद करना करीना कपूर की मां बबीता कपूर को पसंद नहीं आई थी। इस पर तान्या और बबीता के बीच तीखी बहस हुई थी। करीना को बिपाशा की मदद बिल्कुल नहीं पसंद आया था। इसके बाद तान्या ने उनकी मां से बहस कर ली थी। फिर करीना और तान्या के बीच तीखी झड़प हुई थी। कहा जाता है कि कथित तौर पर तान्या ने करीना को थप्पड़ मारने की कोशिश भी की थी।

बॉबी देओल और करीना के प्रोफेशनल करियर पर पड़ा असर

तान्या और करीना के बीच की झड़प का असर करीना कपूर और बॉबी देओल के रिश्ते पर पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी झगड़े की वजह से बॉबी देओल को करीना की 2007 की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ से हटा दिया गया था। इस घटना का असर दोनों के करियर पर पड़ा था।

यह भी पढे़ें: Bigg Boss 18 से Edin Rose क्यों हुईं एविक्ट? जानिए 5 कारण

करीना ने एक इंटरव्यू में झगड़े पर दी थी सफाई  

इस मामले में बात करते हुए एक पुराने इंटरव्यू में फिल्मफेयर के साथ करीना ने कहा था, “असल में, तान्या देओल ने मेरी मां के साथ ठीक तरीके से व्यवहार नहीं किया था, और मेरी मां के साथ बदतमीजी मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि बॉबी की पत्नी तान्या के साथ मुझे प्रॉब्लम थी। लेकिन बॉबी देओल के साथ मुझे कोई दिक्कत नहीं है। उनके साथ रिश्ते सुलझ सकते हैं। मेरे मन में उनके लिए कोई नेगेटिव फीलिंग नहीं है।”

यह भी पढे़ें: Aishwarya Rai ने बेटी आराध्या को कैमरों से बचाया, लोगों ने कहा – ‘वह 13 की है, 3 की नहीं’

First published on: Dec 21, 2024 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.