एक्ट्रेस सारा अर्जुन फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आने वाली हैं, इससे पहले भी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। कम उम्र में ही उन्होंने ऐतिहासिक कहानियों, थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा जैसी अलग-अलग तरह की फिल्मों में शानदार काम किया है। सारा ने तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में अपनी मजबूत भूमिकाओं के लिए खूब सराहना पाई है। ‘धुरंधर’ से पहले उनकी कई फिल्में देखने लायक हैं, जिनमें उनका अभिनय खास तौर पर ध्यान खींचता है। आइए उन फिल्मों के नाम जानते हैं।
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
इस फिल्म में सारा ने सोनम कपूर के बचपन का रोल किया था। छोटी सी भूमिका के बावजूद, उन्होंने कहानी को दिशा देने में अहम रोल निभाया और दर्शकों को स्वीटी के किरदार से जुड़ने में मदद की।
एक थी डायन
इस हॉरर फिल्म में सारा ने छोटी मीशा का रोल निभाया था। उनकी एक्टिंग ने डर और मासूमियत को एक साथ दिखाया। स्क्रीन टाइम कम था, लेकिन उनकी मौजूदगी यादगार रही।
चिथिरायिल नीलाचोरु
इस तमिल फिल्म में सारा ने एक प्यारी बच्ची का रोल किया, जो अपनी मासूम नजर से दुनिया को देखती है। उनकी इमोशनल एक्टिंग को खूब सराहा गया।
शैवम
इस फिल्म में सारा ने एक लड़की का किरदार निभाया जो अपने पालतू मुर्गे से बहुत प्यार करती है। उनकी एक्टिंग में मासूम जज़्बात और लगाव साफ नजर आता है।
देवा थिरुमगल
इस तमिल फिल्म में सारा ने विक्रम की बेटी नीला का किरदार निभाया, जो मानसिक रूप से विकलांग पिता की बेटी होती है। उन्होंने इतनी शानदार एक्टिंग की कि वो फिल्म का इमोशनल हिस्सा बन गईं। उनकी मासूमियत ने सबका ध्यान खींचा।
ये भी पढ़ें- Sonu Nigam ने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ वाले राजू कलाकार से की मुलाकात, बोले- सरप्राइज के लिए तैयार रहें