War 2 Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में लगातार धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर पावरफुल ओपनिंग करने वाली ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई की है। दरअसल, फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन की कमाई के साथ ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने अब तक कुल कितना कलेक्शन किया है और किन 6 फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है।
‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन बनाया रिकॉर्ड
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 56.50 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 108 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसी के साथ ‘वॉर 2’ दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। आंकड़ों को देखें तो ‘वॉर 2’ ने इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ को ओंधे मुंह पटक दिया है। ‘सैयारा’ के अलावा ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने सलमान खान की ‘सिकंदर’, अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, ‘केसरी 2’, अजय देवगन की ‘रेड 2’ और सनी देओल की ‘जाट’ को भी धूल चटाई है।
#War2 Box Office Report (@SacnilkEntmt)
— Gaurav Hrithikian 🧨 (@GauravHrithik_) August 16, 2025
Day 1 – 52 Cr (Hindi-29 Cr , Telugu – 22.75 Cr , Tamil – 0.25 Cr !
Day 2 – 56.35 Cr (Hindi – 44 Cr , Telugu – 12 Cr , Tamil – 0.35 Cr . Rough Data.
Total – 108 Cr pic.twitter.com/napwq04nK1
‘वॉर 2’ ने तोड़ा इनका रिकॉर्ड
- सैयारा: दूसरे दिन 26 करोड़ की कमाई
- सिकंदर: दूसरे दिन 29 करोड़ की कमाई
- हाउसफुल 5: दूसरे दिन 31 करोड़ की कमाई
- केसरी 2: दूसरे दिन 9.75 करोड़ की कमाई
- रेड 2: दूसरे दिन 12 करोड़ की कमाई
- जाट: दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई
‘वॉर 2’ और कुली में कौन आगे?
फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी लीड रोल में है। ‘वॉर 2’ के साथ रजनीकांत की मूवी ‘कुली’ रिलीज हुई। ‘कुली’ ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 118.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रजनीकांत के अलावा ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन और आमिर खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं।