Udaipur Files Controversy: बॉलीवुड एक्टर विजय राज की अपकमिंग मूवी उदयपुर फाइल्स पर विवाद गहराता जा रहा है। अब दिल्ली हाई कोर्ट ने मूवी की रिलीज पर रोक लगा दी है। आज यानी 11 जुलाई को रिलीज होने जा रही ये मूवी अब आपको नहीं देखने को मिलेगी। इस केस में सुनवाई करते हुए जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल की बेंच ने ये फैसला सरकार की झोली में डाल दिया है। बेंच ने कहा कि जब तक सरकार कोई फैसला नहीं लेती तब तक मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: हरजीत सिंह लाडी ने Kapil Sharma के कैफे पर चलवाई गोलियां, जानें कौन है ये खालिस्तानी आतंकी
दर्जी हत्याकांड पर मूवी
विजय राज की उदयपुर फाइल्स में दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड को दिखाया गया है। मूवी की कहानी इस पर आधारित है। वहीं इस पर आपत्ति जताते हुए जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मूवी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की। साथ ही कहा कि इस मूवी पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाया जाए। अब सुनवाई करते हुए फिलहाल तो मूवी की रिलीज पर रोक लग चुकी है।
हाई कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ?
दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस मामले को सरकार की तरफ मोड़ दिया है और कहा है कि इसका अंतिम फैसला सरकार ही लेगी। वहीं कोर्ट ने इस फैसले के लिए 7 दिन का ही समय दिया है। मतलब 7 दिन के भीतर सरकार को फैसला सुनाना होगा कि मूवी को रिलीज किया जाना चाहिए या फिर इसे बैन कर देना चाहिए। वहीं मूवी की रिलीज से पहले याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल को मूवी की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके बाद ही फैसला अंतिम फैसला लिया जाएगा।
क्यों हुआ विवाद?
बता दें मूवी में दर्जी की हत्या दिखाए जाने पर एक विशेष समुदाय ने मूवी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मेकर्स ने जो मूवी का ट्रेलर जारी किया है उसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। साथ ही कहा कि अगर ये मूवी रिलीज होती है तो ये समाज में नफरत फैलाने का काम करेगी और इससे युवा पीढ़ी पर गलत संदेश जाएगा। वहीं याचिकाकर्ता ने मूवी के ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर से हटाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Ananya से ब्रेकअप के बाद Aditya Roy Kapur को मिला नया प्यार? लेटेस्ट पोस्ट में दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’ की झलक