साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, एक नहीं बल्कि करीबन 25 फिल्म स्टार्स के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। तेलंगाना पुलिस ने साउथ सिनेमा के कई दिग्गज स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है,जिसमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू समेत 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। इन सभी स्टार्स पर सोशल मीडिया अकाउंट से गैरकानूनी सट्टेबाजी और जुए वाले ऐप्स को बढ़ावा देने का इल्जाम लगा है। इस मामले में नाम आने पर साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की टीम ने एक बयान जारी किया है, चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है।
यह भी पढ़ें: तलाक कंफर्म! 5 साल बाद टूटी युजवेंद्र-धनश्री की शादी, कभी डांस ने बनाई थी जोड़ी
किसने दर्ज करवाई शिकायत
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में 32 साल के एक बिजनेसमैन पीएम फणींद्र शर्मा ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में बताया है कि कुछ जाने-माने स्टार्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स इलीगल बेटिंग ऐप्स का प्रमोशन कर रहे थे, जो 1867 के पब्लिक गेमिंग एक्ट के खिलाफ है।
पैसा लगाने के लिए लोग हुए प्रभावित
बताया गया है कि इस मामले में शिकायतकर्ता पीएम फणींद्र शर्मा का कहना है कि 16 मार्च को अपने कम्युनिटी के कुछ यंग लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पाया है कि सोशल मीडिया पर प्रमोट किए जा रहे है इन बेटिंग ऐप्स में पैसा लगाने के लिए लोग प्रभावित हुए थे।
विजय देवरकोंडा की टीम ने दी सफाई
गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स मामले में नाम आने के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा की पीआर टीम ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया है। एक्टर की पीआर टीम ने अपने बयान में कहा, ‘यह जनता और सभी संबंधित पक्षों को सूचित करने के लिए है कि विजय देवरकोंडा ने स्किल बेस्ड गेमों के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए आधिकारिक तौर पर एक कंपनी के साथ एंडोर्समेंट किया था। उनका सपोर्ट सिर्फ उन इलाकों और क्षेत्रों तक ही सीमित था जहां ऑनलाइन स्किल बेस्ड गेमों को लीगल तौर पर अनुमति है।’
एक्टर की पीआर टीम का बयान
पीआर टीम ने इस मामले में आगे कहा, ‘ये साफ करना जरूरी है कि स्किल बेस्ड गेम, जिसमें रमी जैसे ऑनलाइन गेम शामिल है। इन्हें भारत के सुप्रीम कोर्ट में बार-बार जुए या गेमिंग से अलग माना जाता है और उनका मानना है कि ऐसे खेलों में मौके के बजाय कौशल शामिल होता है,जिससे वे कानूनी रूप से स्वीकार्य हो जाते हैं। एक्टर की लीगल टीम और एंजेसियां किसी भी डील को करने से पहले सारी जांच करती है। लीगल जांच करने के बाद ही उन्होंने स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 के सपोर्ट के लिए हामी भरी थी। हालांकि एक्टर की एंडोर्समेंट डील 2023 को ही खत्म हो चुकी है और वो अब इस ब्रांड का हिस्सा नहीं है।’
इन स्टार्स पर दर्ज हुई FIR
इस मामले में पुलिस ने जिन 25 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, उसमें कुछ नाम तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े चेहरे हैं। इस लिस्ट में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, लक्ष्मी मांचू, प्रणिता, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वर्षिनी सौंदराजन समेत 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। इन सभी पर गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें: हत्या या आत्महत्या! दिशा सालियान की मौत के 5 साल बाद खड़े क्यों उठे ये 5 सवाल?