TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

वेटरन एक्ट्रेस Indira Billi का निधन, नीली आंखों के लिए थीं फेमस

Actress Indira Billi Passed Away: हिंदी सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है, फिल्म जगत की एक मशहूर वेटरन एक्ट्रेस इंदिरा बिल्ली का निधन हो गया है। इंदिरा अपने दौर में अपनी नीली आंखों की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर थीं, मगर अब वो दुनिया को छोड़ चुकी हैं।

Indira Billi
इंदिरा बिल्ली का निधन, (Image Credit: facebook)

Actress Indira Billi Passed Away: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। श्री 420 और रंगीला जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस इंदिरा बिल्ली का निधन हो गया है। इंदिरा बिल्ली ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में आखिरी सांस ली है और उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है। हिंदी सिनेमा में इस खबर से गम के बादल छा गए हैं, क्योंकि इंडस्ट्री ने अपने एक और वेटरन स्टार को खो दिया है।

यह भी पढ़ें: फूफाजी के निधन पर Priyanka Chopra का छलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

नहीं रहीं इंदिरा कौर

दिग्गज अभिनेत्री इंदिरा कौर अब हमारे बीच नहीं रही हैं, जिन्हें उनकी खूबसूरत नीली आंखों की वजह से उनको इंडस्ट्री ने इंदिरा बिल्ली नाम दिया था। इंदिरा के निधन की तारीख और कारण को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है। इंदिरा के परिवार ने उनके लिए 16 जून को एक प्रार्थना सभा रखी थी। जिस पर लिखा है, एक प्यारी पत्नी, मां, बहन और दादी की याद में। गहरे दुख के साथ हम अपनी प्रिय श्रीमती इंदिरा मेहरा के निधन की खबर साझा करते हैं।

कौन थीं इंदिरा बिल्ली?

इंदिरा बिल्ली पंजाबी और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री थीं, उनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 6 अगस्त 1936 में हुआ था। 1947 में बंटवारे के बाद उनका परिवार यूपी के कानपुर में रहने लगा था। 1952 में मुंबई में इंदिरा का परिवार बस गया था और फिर उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। अपनी नीली आंखों की वजह से इंदिरा बिल्ली की खूब तारीफ हुई थीं और उनका स्टेज नाम भी इंदिरा कौर से इंदिरा बिल्ली पड़ा गया।

शादी के बाद छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

हिंदी, पंजाबी और उर्दू फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाने वाली इंदिरा बिल्ली ने 50 करीबन फिल्मों में काम किया था। उसके बाद उन्होंने शिव कुमार मेहरा से शादी रचाई थी, जो कुमार टॉकीज के ऑनर थे। दिल्ली के रहने वाले शिव कुमार मेहरा से शादी करने के बाद इंदिरा ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की एक्ट्रेस के पति को आया था हार्ट अटैक, अब कैसी है हालत?

First published on: Jun 17, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.