Saturday, 29 March, 2025

---विज्ञापन---

दूसरी बार शूटिंग में घायल हुए वरुण धवन, तस्वीर शेयर कर दिखाई चोट

Varun Dhawan Injured: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन एक बार फिर शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैंस को दी है, साथ ही उन्होंने अपनी चोट भी फैंस को बताई है।

Varun Dhawan
Varun Dhawan

Varun Dhawan Injured: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैं जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लगातार वरुण चोटिल हो रहे हैं और एक बार फिर वो घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है। कुछ दिनों पहले भी वरुण को शूटिंग के दौरान चोट लगी थी और अब फिर वो चोटिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: OTT पर दर्शकों की पहली पसंद बनी ये वेब सीरीज, इस हफ्ते टॉप 9 में कौन-कौन?

वरुण की उंगली में लगी चोट

एक्टर वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘हैं जवानी तो इश्क होना है’ के सेट पर लगातार दूसरी बार घायल हो गए हैं और एक्टर की उंगली में चोट आई है। वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका सीधा हाथ दिखाई दे रहा है। फोटो में साफ देखा जा सकता है कि एक्टर की उंगलियां काफी सूजी हुई हैं और लाल भी दिखाई दे रही हैं।

वरुण ने फैंस से पूछा ये सवाल

वरुण धवन ने अपने हाथ को बर्फ के कटोरे में डाल रखा है, जिससे साफ पता चल रहा है कि वो कितने दर्द में हैं। इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में अपना दर्द भी बयां किया है। उन्होंने लिखा,’आपकी उंगली को ठीक होने में कितना समय लगता है। #वर्कइंजरीज।’ एक्टर ने आखिर में हैशटैग वर्कइंजरीज दिया है, क्योंकि एक्टर को इससे पहले भी हाथ में ही चोट आई थी।

वरुण धवन की आखिरी पोस्ट

वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘हैं जवानी तो इश्क होना है’ में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश में चल रही है, जिसकी फोटोज एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ नदी में डूबकी लगाते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या हैक हुआ श्रद्धा कपूर का X अकाउंट? ‘स्त्री’ के लेटेस्ट पोस्ट से फैंस की बढ़ी टेंशन

 

 

First published on: Mar 26, 2025 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.