TV Top 5 News: टीवी की दुनिया से 5 बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इनमें रुपाली गांगुली से लेकर हिना खान तक की खबरें शामिल हैं। जहां एक तरफ रुपाली गांगुली ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाने की वजह रिवील की है। वहीं दूसरी ओर हिना खान ने भी सिद्धीविनायक मंदिर में माथा टेक बप्पा का आर्शीवाद लिया। आइए आपको सभी खबरों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
1- रुपाली गांगुली ने क्यों बनाई फिल्मों से दूरी
रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं फिल्मों में अच्छा नहीं कर पाई और यह मेरी चॉइस थी क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बुरी तरह से फैला हुआ था। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने तो इसका सामना नहीं किया लेकिन मुझ जैसे लोगों ने किया और मैंने यह डिसाइड किया कि मैं यह नहीं करूंगी, तो ऐसे में आपको फेलियर समझा जाता है क्योंकि आप फिल्मी परिवार से आते हैं।’
यह भी पढ़ें: ‘ऋतिक नहीं दे रहे थे डेट्स, इसलिए राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड ने चलवाईं गोलियां’; इंटरव्यू में डायरेक्टर ने किया रिवील
2- युविका और प्रिंस ने बेबी गर्ल की तस्वीरें की शेयर
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने अपनी न्यू बॉर्न बेबी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपनी लाडली के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के बीच अनबन की खबरें खूब चर्चा में रहीं। अब इन तस्वीरों में दोनों अपनी बेटी के साथ पहली लोहड़ी साथ मनाते दिख रहे हैं। अपनी नन्ही लाडली को उन्होंने येलो लहंगा और चोली पहना रखा है, जिसमें वो बेहद क्यूट लग रही हैं। हालांकि बेबी के चेहरे को रेड हार्ट से उन्होंने कवर कर रखा है। युविका ने बेटी का सिर चुनरी से कवर कर रखा है, जिसमें वो काफी क्यूट दिख रही हैं।
3- बिग बॉस 18 में ओमंग कुमार करेंगे शिरकत
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले अब बेहद नजदीक है। तीन दिन बाद 19 जनवरी, रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले है। इससे पहले कई साल से BB हाउस के कोने-कोने को डिजाइन करने वाले ओमंग कुमार घर में आएंगे और कंटेस्टेंट्स को उनके घर से आए खत देंगे। अपनी-अपनी मां का लेटर पढ़कर करणवीर मेहरा और ईशा सिंह इमोशनल हो गए और रो पड़े।
4- शुभांगी अत्रे ने महाकाल के किए दर्शन
टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की फेमस एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हाल ही में उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन किए। शुभांगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दर्शन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नीले रंग के भारतीय सूट में नजर आ रही हैं। गले में बेलपत्र की माला, माथे पर चंदन का तिलक, खुले बाल और हल्के मेकअप के साथ शुभांगी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। महाकाल मंदिर में दर्शन के दौरान शुभांगी ने अपने फैंस के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं।
5- हिना खान ने बप्पा का लिया आर्शीवाद
एक्ट्रेस हिना खान तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ रही हैं। मगर वह इस दर्द में भी मुस्कुराती हुईं नजर आती हैं। लोगों से अच्छे से रूबरू होती हैं। उन्हें हाल ही में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर का दर्शन करते देखा गया। पापाराजी ने उन्हें स्पॉट किया। इस दौरान चंकी पांडे भी नजर आए, जिनसे वह मिलीं और उसका वीडियो वायरल हो गया। दरअसल, हिना खान अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ प्रमोट कर रही हैं। इसमें उनके साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य नजर आएंगे। 16 जनवरी को ये सीरीज OTT प्लेटफॉर्म EPIC ON पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: Eisha Singh पर क्यों भड़कीं Chahat Pandey? इंटरव्यू में बोल दिया ‘घटिया’