Toxic Teaser Review: ‘केजीएफ’ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’का टीजर रिलीज हो गया है। सुपरस्टार के बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 8 जनवरी को सुपरस्टार यश का जन्मदिन है और आज के दिन ही उनकी मचअवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर भी आउट हुआ है और ठीक एक साल पहले इसी दिन फिल्म का ऐलान भी किया था। ‘टॉक्सिक’के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है और टीजर काफी शानदार है।
यह भी पढ़ें: Game Changer Advance Booking: रिलीज से पहले गेमचेंजर ने कितने कमाए?
कैसा है ‘टॉक्सिक’का टीजर (Toxic Teaser Review)
केजीएफ के बाद साउथ स्टार यश के फैंस उनकी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म की पहली झलक अब सामने आ गई है। ‘टॉक्सिक’ में यश एक गैंगस्टर के रोल में काफी जच रहे हैं और उनका लुक बहुत किलर है। व्हाइट कलर के सूट में यश एकदम छा गए हैं और महज 59 सेकेंट के टीजर ने इंटरनेट पर गदर मचा दिया है। ‘टॉक्सिक – ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का रॉकिंग स्टार यश के बर्थडे पर फैंस के लिए रिटर्न गिफ्ट के तौर पर आया है।
गैंगस्टर लुक में दिखे यश
‘टॉक्सिक’ के टीजर में एक्टर यश सफेद सूट, फेडोरा और हाथ में सिगार लिए बेहद शान के साथ एंट्री करते हैं। क्लब में सब लोग डांस कर रहे हैं और माहौल काफी गर्म है। शोर-शराबे में यश जैसे ही एंट्री लेते हैं, वो अपना जलवा बिखेरते हैं, हर नजर उन पर टिक जाती है। ‘टॉक्सिक’ की एक झलक ने ही फैंस को अपना दीवाना बना दिया है और साफ है कि रॉकिंग स्टार यश एक बार फिर अपनी फिल्म के जरिए से सभी सीमाओं को तोड़ने वाले हैं, जैसा वो अपनी फिल्म केजीएफ से कर चुके हैं। ‘टॉक्सिक’ के जबरदस्त टीजर को देखने के बाद अब फैंस बेसब्री से ट्रेलर का इतंजार कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’
‘टॉक्सिक’ के टीजर से एक बात को साफ हो गई है कि यश एक बार फिर अपनी फिल्म के साथ सिनेमाई दुनिया को हिलाने आ रहे हैं। पिछले एक साल से इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे डायरेक्टर गीतू मोहनदास बना रही हैं। इस फिल्म की पहली झलक ही इतनी दमदार है कि फिल्म देखने के लिए फैंस अभी से बेताब हो गए हैं। हालांकि इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होगी। ‘टॉक्सिक’ में यश के साथ कियारा और नयनतारा के लीड रोल में होने की खबरें हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से मूवी की एक्ट्रेस को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: Indu Sarkar फेम एक्ट्रेस Ishika Taneja कौन? जो बॉलीवुड छोड़ बनी साध्वी