Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

48 घंटे बाद Toxic का Teaser होगा रिलीज, बर्थडे पर KGF स्टार यश देंगे रिटर्न गिफ्ट

Toxic Teaser Release Date: केजीएफ फेम यश के बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। यश की अगली फिल्म टॉक्सिक का फर्स्ट पोस्टर आया है, जिसमें टीजर की रिलीज डेट लेकर बड़ा अपडेट आया है।

Yash
Yash file photo

Toxic Teaser Release Date: साउथ सुपरस्टार यश अपनी फिल्म ‘केजीएफ’ के बाद से दुनियाभर में फेमस हो गए हैं। उनकी फिल्म ‘केजीएफ’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। मगर ‘केजीएफ 2’ के बाद से यश के फैंस उनकी अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ का इंतजार कर रहे हैं। जब से ‘टॉक्सिक’ का ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं और अब एक्टर के बर्थडे के मौके पर फैंस को मेकर्स बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। ‘टॉक्सिक’ की पहली झलक सामने आई है, जिसने फैंस की उत्सुकता को डबल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Golden Globes 2025 Winners List: अवॉर्ड से चूकी All We Imagine As Light, देखें किसने मारी बाजी?

‘टॉक्सिक’ का पोस्टर आउट 

रॉकिंग स्टार यश का 8 जनवरी को बर्थडे हैं और उसके 2 दिन पहले ही एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म ‘टॉक्सिक’ का पोस्टर शेयर कर दिया है। पोस्टर में एक लंबी सी कार के पास यश उल्टे खड़े हैं और सिगरेट पी रहे हैं। यश ने कोर्ट और टोपी पहन रखी है और वो साइड में ऊपर की तरफ देखते हुए धुंआ छोड़ रहे हैं। रॉकिंग स्टार यश की नॉर्थ इंडिया में भी काफी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में उनकी अगली पैन इंडिया फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

बर्थडे पर रिलीज होगा टीजर (Toxic Teaser Release Date)

‘टॉक्सिक’ के पोस्टर के साथ एक डेट और टाइम 8-1-25 और 10.25 AM लिखा है। ऐसे में साफ है कि सुपरस्टार यश के जन्मदिन के मौके पर ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स फिल्म का टीजर रिलीज करने वाले हैं। पिछले साल 8 जनवरी के दिन ही एक्टर की अगली मूवी ‘टॉक्सिक’ का ऐलान भी हुआ था। ‘केजीएफ’ के बाद अब यश के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ से भी काफी उम्मीदें हैं। यश ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ हाथ मिलाया है, जिन्होंने ‘टॉक्सिक’ को डायरेक्ट किया है।

कब रिलीज होगी फिल्म ?

‘टॉक्सिक’ का ऐलान 2024 में हुआ था और फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है, मगर अभी तक मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, यश की ‘टॉक्सिक’  को दिसंबर 2025 में रिलीज किया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो यश की फिल्म की टक्कर पॉपुलर हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की ‘अवतार 3’ से होगी। दरअसल, ‘अवतार 3’ भी दिसंबर 2025 को रिलीज की जा रही है, जिसका मेकर्स ऐलान भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस के बाद OTT पर ‘फायर’ बनेगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, कब और कहां रिलीज होगी Pushpa 2

 

First published on: Jan 06, 2025 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.