Top 10 TV Personality: छोटे पर्दे में कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के बल पर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। हर हफ्ते टीवी जगत के टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटीज की लिस्ट सामने आती है और इस वीक की लिस्ट सामने आ गई है। चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते किस एक्टर ने अपने नाम का डंका लोगों के दिलों में बजाया है और टॉप पॉजिशन हासिल की है। इस हफ्ते लिस्ट में काफी बदलाव आया है, क्योंकि 3 हफ्ते बाद नंबर 1 की पॉजिशन में बदलाव देखने को मिला है और इस वीक टॉप 5 में एक हैंडसम मुंडे की भी एंट्री हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘द फैमिली मैन 3’ में होगा ‘ट्रिपल’ मजा, शारिब हाशमी बोले- ‘हम नई चीजें सीखेंगे…’
ये एक्ट्रेस बनीं नंबर 1
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि एक्ट्रेस अभिरा यानी समृद्धि शुक्ला पिछले कई हफ्तों से नंबर 1 पर बनी हुई थी, मगर इस हफ्ते ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने पहले नंबर कब्जा लिया है। दूसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की समृद्धि शुक्ला हैं और तीसरे नंबर पर आयशा सिंह बनी हुई हैं। चौथे नंबर पर रोहित पुरोहित आ गए हैं और उनके बाद पांचवे पायदान पर हिबा नवाब है। ऐसे में इस हफ्ते टॉप 5 में लंबे समय बाद किसी एक्टर की एंट्री हुई है।
नंबर 8 पर आईं प्रणाली राठौर
अनुपमा फेम अद्रिजा रॉय इस बार छठवें नंबर हैं, जो पिछले हफ्ते टॉप 5 में थीं। सातवें पायदान पर एक्ट्रेस सृति झा ने अपनी जगह बनाई है और आठवें नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम प्रणाली राठौर हैं।
दसवें नंबर पर दीपिका सिंह
इस हफ्ते नौंवे नंबर पर उड़ने की आशा फेम एक्टर कंवर ढिल्लों हैं और उनके बाद दसवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अपनी जगह बनाई हैं। इस बार दीपिका एक पायदान नीचे आ गई हैं, क्योंकि आखिरी हफ्ते वो नौवें पायदान पर बनी हुई थीं।
यह भी पढ़ें: धर्म की दीवार लांघ जैस्मीन भसीन से कब शादी करेंगे अली गोनी? बेस्ट फ्रेंड ने किया रिवील