Vijay Varma: सोशल मीडिया पर इन दिनों साल 2016 को लेकर ट्रेंड खूब वायरल हुआ है, जहां बड़े-बड़े स्टार्स खुद से 10 साल पुरानी यानी साल 2016 की यादें ताजा कर रहे हैं. इंडस्ट्री के कई सितारों ने साल 2016 की अपनी कुछ पुरानी यादें शेयर की हैं. वहीं बॉलीवुड के जाने-माने स्टार विजय वर्मा ने कुछ ऐसा शेयर किया कि हर कोई हैरान रह गया. उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. आइए जानते हैं तस्वीर में क्या है.
सुपरस्टार के घर में गोल्डन टॉयलेट
दरअसल बॉलीवुड स्टार विजय वर्मा ने हाल ही में खुद से जुड़ी कुछ यादें ताजा कीं. विजय ने एक ट्रेंड फॉलो करते हुए अपनी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वियज बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के घर के ‘गोल्डन टॉयलेट’ में नजर आ रहे हैं. एक्टर विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम पर फोटो डाली है. यहां उन्होंने एक सेल्फी शेयर की है, जो बिग बी के घर के बाथरूम में ली गई थी, जहां बैकग्राउंड में एक चमचमाता गोल्डन टॉयलेट नजर आ रहा है. विजय की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है.
इसके साथ ही विजय वर्मा ने अपनी कई और तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “2016 मेरे लिए बहुत खास था. मुझे ‘पिंक’ फिल्म में बिग बी और शूजित दा के साथ काम करने का मौका मिला. मैं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से मिला. बच्चन जी के घर पर ‘गोल्डन टॉयलेट’ के साथ सेल्फी ली और अपने हीरो इरफान खान से भी मुलाकात की.”
Vijay Varma shares a selfie of himself with a ‘Golden Toilet’ at Amitabh Bachchan's househttps://t.co/YKXSeJhP4U#VijayVarma #AmitabhBachchan #GoldenToilet #PinkMovie #BollywoodThrowback #Throwback2016 #ShoojitSircar #SachinTendulkar #IrrfanKhan @MrVijayVarma
— YesPunjab.com (@yespunjab) January 18, 2026
वहीं जैसे ही ये फोटो विजय ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई. कुछ लोग कमेंट बॉक्स में बिग बी लग्जरी लाइफ की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे अल्ट्रा लक्जरी बता रहे हैं. हालांकि लोग कुछ भी कहे लेकिन विजय की इस सेल्फी ने बच्चन परिवार के लिविंग स्टैंडर्ड को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है.