निकिता लूथर ने हाल ही में उर्फी जावेद के साथ मिलकर रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स इंडिया’ का पहला सीजन जीता। अब उन्होंने इस शो को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जस्ट टू फिल्मी से के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि भले ही शो की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, लेकिन एडिटिंग के जरिए खास किरदारों और कहानियों को उभारने के लिए काफी हेरफेर की गई थी।
निकिता ने क्या कहा?
निकिता ने कहा कि उन्होंने शो में अपने गेमप्ले की स्ट्रैटेजी और खासकर पूरव झा पर जो शक जताया था, उसे पूरी तरह से एडिट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मुझे छठे दिन से ही पता था कि पूरव गद्दार है, लेकिन यह बात कहीं भी नहीं दिखाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि शो के फिनाले एपिसोड में जब पूरव से उनकी तीखी बातचीत हुई, उसे भी काट दिया गया, जबकि वह एक अहम पल था।
निकिता का कहना है कि शो को इस तरह एडिट किया गया जैसे उसमें सब कुछ स्क्रिप्टेड हो। शो में कुछ लोगों को हीरो बना दिया गया और बाकी की गेम स्ट्रैटेजी को नजरअंदाज कर दिया गया। लोगों को ऐसे दिखाया गया जैसे उनके खास पर्सनालिटी हों, जबकि असली खेल कुछ और था। उन्होंने यह भी बताया कि पूरव और एलनाज को जब गद्दार बनने का ऑफर दिया गया और उन्होंने मना कर दिया, तो वह भी शो में नहीं दिखाया गया, जबकि यह एक बहुत अहम मोड़ था।
शो और विनर के बारे में
‘द ट्रेटर्स’ को करण जौहर ने होस्ट किया था और इसमें करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, रफ़्तार, जैस्मीन भसीन, अंशुला कपूर, महीप कपूर, जन्नत जुबैर, सुधांशु पांडे और आशीष विद्यार्थी जैसे कई सितारे शामिल थे।निकिता लूथर और उर्फी जावेद ने मिलकर ₹70.05 लाख की इनामी राशि जीती। शो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- R Madhavan ने हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर दिया रिएक्शन, बोले- ‘मुझे लैंग्वेज की वजह से…’