IMDb Top 10 Most Popular Indian Stars of 2025: साल 2025 में कई सितारों ने अपना दम दिखाया. कोई हिट साबित हुआ तो कोई फ्लॉप. आईएमडीबी ने हाल ही में इस साल के टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार्स की नई लिस्ट जारी की है. तो आइए जानते हैं कि इस साल यानी 2025 का सबसे पसंदीदा एक्टर कौन है. क्या इस लिस्ट में कोई नया कलाकार शामिल है, या पुराने सितारों का दबदबा कायम है. चलिए सबकुछ जानते हैं.
2025 के टॉप 10 पॉपुलर एक्टर
अहान पांडे
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘सैयारा’ सुपरस्टार अहान पांडे का है. अपनी पहली ही फिल्म से अहान ने सबको अपना दीवाना बना बना लिया है. उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही है.
ऋषभ शेट्टी
अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से ऋषभ ने दुनियाभर में नाम कमाया. एक्टिंग के साथ ऋषभ ने डायरेक्शन में कमाल कर दिखाया है.
अनीत पड्डा
2025 की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म सैयारा की हीरोइन ‘अनीत पड्डा’ ने 2 नंबर पर अपना हक जमाया है. दर्शकों ने उनपर जमकर प्यार लुटाया है.
आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अब भले ही स्क्रीन पर कम दिखाई देते हैं, लेकिन उनकी दीवानगी आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई है.
ईशान खट्टर
होमेबौंद जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से ईशान खट्टर ने हर किसी का दिल जीता है. इस लिस्ट में वो चौथे नंबर पर हैं.
लक्ष्य
फिल्मों के साथ-साथ लक्ष्य ने ओटीटी पर भी अपनी खास पकड़ बनाई है. यही कारन है कि वो इस लिस्ट में 5 स्थान पर हैं.
रश्मिका मंदाना
अगला नाम इस लिस्ट में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक तहलका मचाने वाली एक्टर रश्मिका मंदाना की है, जो बीते 2-3 सालों से लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर रही हैं.
कल्याणी प्रियदर्शन
साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन ने भी अपनी कलाकारी से दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाई है.
तृप्ति डिमरी
एनिमल फिल्म से रातोंरात स्टार बनीं तृप्ति डिमरी की आज जबरदस्त फैंस फॉलोइंग है. यंग एक्ट्रेस के रूप में उन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
रुक्मिणी वसंत
कांतारा चैप्टर 1 में शामिल एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत को भी दर्शकों ने खूब सराहा है. उनकी दमदार परफॉरमेंस ने उन्हें लाइमलाइट में ला खड़ा किया है.
ऋषभ शेट्टी
अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से ऋषभ ने दुनियाभर में नाम कमाया. एक्टिंग के साथ ऋषभ ने डायरेक्शन में कमाल कर दिखाया है.