ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज के दोनों सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया है। मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है और अब इसके नए सीजन को लेकर फैंस क बीच बज बना हुआ है। अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा, जयदीप अहलावात और शारिब हाशमी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में शारिब हाशमी ने वेब सीरीज को लेकर जानकारी दी है, जिसे सुनकर फैंस एक्साइटेड हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Netflix की टॉप 10 सीरीज, 13 साल के बच्चे को मिले इतने व्यूज, क्या आपने देखी ये कहानी?
‘द फैमिली मैन 3’ पर बोले शारिब हाशमी
हाल ही में ‘मनीकंट्रोल डॉट कॉम’ से एक्टर शारिब हाशमी ने खास बातचीत की। शारिब हाशमी ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में ‘जेके तलपड़े’ के रोल से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। जेके तलपड़े के किरदार में शारिब को लोगों ने काफी पसंद किया है, ऐसे में उन्होंने वेब सीरीज के नए सीजन को लेकर जानकारी दी है, जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे। शारिब हाशमी ने कहा है कि द फैमिली मैन के नए सीजन में काफी दिलचस्प सीन होने वाले हैं और इस सीरीज में आपको तीन गुना मजा आने वाला है।
शारिब हाशमी का कैसा होगा रोल?
इस दौरान शारिब हाशमी ने अपने किरदार के बारे में अपडेट देते हुए बताया है कि नए सीजन के साथ उनके रोल को पहले से ज्यादा एक्साइटिंग बनाया गया है। एक्टर ने कहा, ‘द फैमिली मैन 3 में मेरे कैरेक्टर में काफी नयापन आया है और हम नई चीजें सीखेंगे और इस बार मजा भी ज्यादा करेंगे। नए सीजन को बड़े लेवल भी पहले से बड़ा है। पहला सीजन लोगों को पसंद आया था, दूसरे में उनको मजा आया था। अब तीसरे सीजन में तो मजा ट्रिपल होने वाला है।’
कब प्राइम वीडियो पर आया ‘द फैमिली मैन 3’
‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेट नहीं हुई है, लेकिन मनोज बाजपेयी ने रिलीज डेट को लेकर हिंट जरूर दे दिया है। मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीरीज की रिलीज पर बात करते हुए कहा, मेकर्स इस सीरीज को दीवाली 2025 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने का प्लान बना रहे हैं। हालांकि अभी डेट फाइनल नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: क्या कॉपी है ‘लापता लेडीज’! किरण राव ने इस शॉर्ट फिल्म से चुराया आइडिया? इंटरनेट पर उठे सवाल