जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ ने सिनेमाघरों में होली के दिन दस्तक दी। मूवी ने पहले दिन ही मूवी ने अच्छी कमाई (The Diplomat Box Office Collection) से सबको चौंका डाला। वहीं वीकेंड पर भी जॉन की फिल्म ने करोड़ों नोट छापे। हालांकि चौथे दिन मूवी की कमाई में गिरावट देखी गई। वहीं अब पांचवें दिन मूवी की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं मूवी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है?
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी हसीना को बनाया था बीवी, 1 साल नहीं टिकी थी इस एक्टर की पहली शादी, देखें वीडियो
पांचवें दिन की कमाई कितनी?
बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने पांचवें दिन 1.40 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन की कमाई के मुकाबले कमाई में उछाल देखने को मिला। 18 मार्च को ‘द डिप्लोमैट’ की हिंदी में कुल ऑक्यूपेंसी 8.46% रही। वहीं सुबह के शो 4.63%, दोपहर के शो 8.26%, शाम के शो 8.78% और रात के शो 12.18% रहे।
मूवी की अब तक की कमाई
वहीं मूवी के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करे तो ओपनिंग डे पर 4 करोड़ की कमाई की थी। वहीं पहले वीकेंड पर मूवी ने 9.3 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर छापे थे। हालांकि चौथे दिन जॉन की मूवी ने सिर्फ 1.5 करोड़ की ही कमाई की। वहीं फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो मूवी अब तक 16.20 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
मूवी की कहानी
‘द डिप्लोमैट’ की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें जॉन अब्राहम एक भारतीय डिप्लोमैट की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जहां वो पाकिस्तान में इंडियन एंबेसी में काम करते हैं और वहां एक लड़की घुस आती हैं जो अपने आप को भारतीय बताती है। साथ ही कहती है कि उसे वापस भारत जाना है। पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी की कास्ट की बात करें तो जॉन अब्राहम के साथ-साथ मूवी में सादिया खतीब, प्राप्ति शुक्ला, जगजीत संधू, शारिब हाशमी, राम गोपाल बजाज और कुमुद मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में इन 5 स्टार्स की एंट्री! शो को बना सकती है TRP का बादशाह