तमिल सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस बिंदु घोष का 16 मार्च को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 76 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। बिंदु घोष अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती थीं। लेकिन अपने आखिरी दिनों में उन्होंने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और आर्थिक तंगी का सामना किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस के परिवार ने उनका साथ पहले ही छोड़ दिया था। इसके साथ ही वह काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं।
कौन थीं बिंदु घोष?
बिंदु घोष तमिल सिनेमा की एक फेमस एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर थीं। उन्होंने 1982 में ‘कोझी कूवुथु’ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले वे कमल हासन के साथ फिल्म ‘कलाथुर कन्नम्मा’ में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम कर चुकी थीं। उन्होंने तमिल सिनेमा के बड़े सितारों रजनीकांत, कमल हासन, शिवाजी गणेशन, विजयकांत और कार्तिक के साथ कई फिल्मों में काम किया।
आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं एक्ट्रेस
बिंदु घोष ने पहले अपने परिवार के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि उनके बेटे ने भी उन्हें अकेला छोड़ दिया था। उन्होंने अकेले ही अपनी लाइफ में स्ट्रगल किया। एक्ट्रेस शकीला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बिंदु घोष से मुलाकात की थी और उनकी बिगड़ती सेहत और मानसिक तनाव को लेकर चर्चा की थी। इसके बाद कई लोग मदद के लिए आगे आए, जिनमें एक्टर बाला भी शामिल थे। उन्होंने बिंदु घोष को 80,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी और उनके मेडिकल खर्चों की भी जिम्मेदारी ली।
March 16th
Senior Actress #BindhuGhosh Passed Away pic.twitter.com/kK4WD86mdM
— Actor Kayal Devaraj (@kayaldevaraj) March 16, 2025
यह भी पढे़ं: साउथ के मशहूर एक्टर के घर हुई बड़ी चोरी, हीरे-गहने से लेकर कीमती सामान गायब, जांच में जुटी पुलिस
बिंदु घोष वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है जिनमें शामिल हैं ‘उरुवंगल मरालम’, ‘कोम्बरी मुक्कन’, ‘सोराकोट्टई सिंगाकुट्टी’ ,’ओसाई’, ‘दहेज कल्याणम’, ‘थूंगाथे थंबी थूंगाथे’, ‘नीधियिन निझल’, ‘नवग्रह नायगी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। बिंदु घोष तमिल इंडस्ट्री में अपनी कॉमिक टाइमिंग और थियेटर बैकग्राउंड के लिए मशहूर थीं। उनका निधन तमिल सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।
यह भी पढे़ं: ‘सुनो चंदा 3’ से ‘तुम बिन 2’ तक, इन 5 पाकिस्तानी ड्रामा के सीक्वल का फैंस को है बेसब्री से इंतजार