Swara Bhasker and Fahad Ahmad on Kangana Ranaut: स्वरा भास्कर और कंगना रनौत दोनों ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके बीच कई बार खुलकर बहस भी हो चुकी है. लेकिन हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में स्वरा ने कंगना को लेकर ऐसा कमेंट किया जिसने सबको चौंका दिया. आपसी मतभेदों को पीछे छोड़ते हुए स्वरा ने कंगना की जर्नी की तारीफ की और उन्हें एक खास टैग भी दिया. इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनके पॉजिटिव माइंडसेट की खूब तारीफें करते नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं स्वरा ने क्या कहा?
कंगना को लेकर क्या बोलीं स्वरा?
स्वरा भास्कर ने हाल ही में फिल्मी ज्ञान के साथ हुए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना की जर्नी पर बात करते हुए कहा कि उनमे और उनकी जर्नी में सच में कुछ ऐसा है जो काबिले-तारीफ है. स्वरा का मानना है कि कंगना ने लाइफ में कभी हार नहीं मानी. उनका कहना है कि कंगना को उनके जज्बे के लिए क्रेडिट और भरपूर तारीफ मिलना चाहिए. इंटरव्यू में जब सेलिब्रिटी हैशटैग सेगमेंट हुआ और उनसे कंगना के बारे में पूछा गया तब स्वरा ने कहा कि वह उन्हें ‘#डेस्टिनीचाइल्ड कहना पसंद करेंगी.
फहाद अहमद की क्या है कंगना को लेकर राय
स्वरा की इस पॉजिटिव स्टेटमेंट के बाद फौरन उनके पति फहाद अहमद ने भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि वह कंगना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते,लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि वह एक अच्छी पॉलिटिशियन नहीं हैं. उन्होंने कंगना को #बैडपॉलिटिशियन का टैग भी दिया. फहाद की इस बात से स्वरा काफी हैरान हो गईं. जिस पर फहाद ने अपने स्टेटमेंट को समझाते हुए कहा कि मंडी में आई बाढ़ के वक्त उन्हें स्पेशल फंड के लिए लड़ना चाहिए था और सिर्फ राजनीति और वोट तक सीमित नहीं रहना चाहिए था. इसके बाद उन्होंने कहा कि कंगना एक बेहतरीन एक्टर हैं और वह उन्हें एक्टर के रूप में पसंद भी करते हैं, लेकिन राजनीति में वह बहुत बुरी पॉलिटिशियन हैं.
आगे फहाद ने बताया कि कंगना ने उनकी और स्वरा भास्कर की शादी पर उन्हें बधाई दी थी. लेकिन उन्होंने फिर से #बैडपॉलिटिशियन का टैग दोहराया, जिस पर स्वरा ने मजाकिया अंदाज में उन्हें डांटते हुए कहा, पचास बार मत बोलो.