Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Sunil Pal Case में दो बड़े खुलासे, पत्नी ने दिया लेटेस्ट अपडेट

Sunil Pal Case: सुनील पाल की लापता होने की खबर से फैंस चिंता में पड़ गए थे। इस मामले में अब दो सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। कॉमेडियन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि अब कॉमेडियन कैसे हैं और कहां हैं।

Sunil Pal
Sunil Pal

Sunil Pal Case: सुनील पाल के बारे में बीते दिन खबर आई थी कि वो लापता हैं। कॉमेडियन के लापता होने की खबर ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था। इस मामले में उनकी पत्नी ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में उनके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस को सुनील पाल का पता चल गया है और उनके बारे में दो खुलासे भी हुए हैं। आइए जानते हैं कि कॉमेडियन के बारे में क्या खुलासे हुए हैं और उनकी पत्नी ने क्या कहा है।

सुनील पाल का हुआ था किडनैप

सुनील पाल के बारे में खबर आई थी कि वो एक शो के लिए मुंबई के बाहर गए थे। उन्होंने 3 दिसंबर को वापिस लौटने की बात कही थी। समय से घर ना आने पर उनके पास घर वाले फोन करने लगे जिस पर उनका फोन बंद आ रहा था। सुनील पाल की पत्नी ने उन्हें लगातार फोन किया था लेकिन उनका फोन नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल में बताया कि 4 दिसंबर को वो वापिस लौट आएंगे। सुनील पाल ने वापिस लौटने पर बताया कि उनका किडनैप हो गया था। फिलहाल अपहरण किसने किया है ये अब तक पता नहीं चल पाया। कॉमेडियन के किडनैप होने की खबर ने उनके परिवार और फैंस को हैरान करके रख दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पत्नी का आया अजीब रिएक्शन

सुनील पाल के मिलने के बाद उनकी पत्नी सरिता पाल ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “सबकुछ ठीक है। सुनील जी भी ठीक है। जल्द ही इस पूरे मामले पर हम खुलासा करेंगे। एक बार पुलिस की तरफ से जांच पूरी हो जाए और एफआईआर वाली फॉर्मेलिटी एक बार पूरी हो जाए। इस पर बात करेंगे।” सरिता के पोस्ट को देखते हुए फैंस हैरान हैं और जानना चाहते हैं कि क्या सच में सुनील पाल का किडनैप हुआ था या नहीं। सुनील पाल के किडनैप की बात लोगों को एक सोची समझी साजिश लग रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शॉकिंग एलिमिनेशन! पोल में किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा मिले वोट

सुनील पाल वर्कफ्रंट

सुनील पाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई फेमस फिल्मों में काम किया है। साल 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ वो विनर रहे हैं। इसके साथ कॉमेडियन ने‘हम तुम’ और ‘फिर हेरा फेरी’ हिट फिल्मों में काम किया है। साल 2010 में सुनील ने अपनी फिल्म ‘भावनाओं को समझो’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म में कई बड़े कॉमेडियन ने काम किया।

यह भी पढ़ें: Uorfi Javed की ड्रेस खींची तो दिखा ‘चमत्कार’, पैपराजी भी हुए हैरान

First published on: Dec 04, 2024 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.