Sonu Sood On Bigg Boss 18: अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में सोनू ने हाल में एक इंटरव्यू में अपने बारे में काफी चौंकाने वाली बातें बताई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू ने खुद बताया है कि उन्होंने चार सालों तक रोटी नहीं खाई है। इस बात का खुलासा सोनू ने अपनी फिल्म ‘फतेह’ के प्रमोशन के दौरान किया है। साथ ही सलमान खान के साथ शराब को लेकर हुए मजेदार किस्से को शेयर किया है।
शाकाहारी डाइट और फिटनेस का राज
सोनू सूद ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि वह पूरी तरह से शाकाहारी हैं और उनकी डाइट काफी सिंपल है। एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मेरी डाइट इतनी बोरिंग है कि लोग इसे अस्पताल का खाना बताते हैं।” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके घरवाले नॉनवेज खाते हैं। लेकिन वह अपनी शाकाहारी डाइट पर ही टिके रहते हैं।
View this post on Instagram
4 साल से नहीं खाई रोटी
सोनू ने बताया कि पिछले 4 साल से मैंने रोटी नहीं खाई है। हालांकि मैं कभी-कभार मक्के की रोटी खाता हूं। दोपहर के खाने में वह केवल दाल और चावल की एक छोटी कटोरी खाते हैं। नाश्ते में वह अंडे का आमलेट, सलाद, एवोकाडो, तली हुई सब्जियां या पपीता खाना पसंद करते हैं।
शराब से हमेशा दूरी बनाकर रखी
सोनू सूद ने अपनी डाइट और रूटीन को लेकर बताया कि उन्होंने कभी भी शराब नहीं पी है। इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि उनके को-स्टार कई बार उन्हें शराब चखाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन वह हमेशा इससे बचते रहते हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढे़ं: एक्ट्रेस ऑब्रे के पति मशहूर डायरेक्टर घर में मिले मृत, ‘लाइफ आफ्टर बेथ’ से मिला था फेम
सलमान खान ने की थी शराब पिलाने की कोशिश
सोनू सूद ने अपनी लाइफ का एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार सलमान खान ने उन्हे शराब पिलाने की कोशिश की थी। सोनू ने कहा, “सलमान भाई को बड़ा शौक रहता था। उन्होंने रेड बुल में शराब मिलाकर मुझे देने की कोशिश की। लेकिन मैंने साफ मना कर दिया।” इस किस्से को याद करके एक्टर खूब हंसते हैं।
यह भी पढे़ं: Dhanashree और Yuzvendra Chahal की कुल नेटवर्थ कितनी, जानें कौन है ज्यादा अमीर?