TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sonu Nigam ने ‘दिल पे चलाई छुरियां’ वाले राजू कलाकार से की मुलाकात, बोले- सरप्राइज के लिए तैयार रहें

एक वीडियो में सोनू निगम और राजू कलाकर ने मिलकर 'दिल पे चलाई छुरियां' गाना गाया। दोनों ने बड़े मजेदार अंदाज में परफॉर्म किया और बीच-बीच में हंसी-मजाक भी करते रहे। उनका ये अनोखा अंदाज फैंस को काफी पसंद आया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Photo Credit- Instagram

सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए राजू कलाकार से मुलाकात की। राजू दो पत्थरों को बजाकर ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाने के लिए फेमस हुए हैं। टी-सीरीज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनू और राजू साथ में ये गाना परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राजू अपने अनोखे अंदाज में पत्थर बजाते हैं और सोनू उनके साथ गाना गाते हैं। क्लिप के अंत में सोनू राजू को गले लगाते हैं और शुक्रिया कहते हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

सोनू निगम में राजू कलाकार से की मुलाकात

वीडियो में राजू अपने खास तरीके से पत्थर बजा रहे हैं और सोनू उनके साथ गा रहे हैं। क्लिप के आखिर में सोनू उन्हें गले लगाते हैं और ‘शुक्रिया’ कहते हैं। इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि सोमवार सुबह 11 बजे एक खास सरप्राइज के लिए तैयार रहें।

क्या साथ में कुछ नया लेकर आ रहे हैं सोनू और राजू?

टी-सीरीज ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया कि आप इस गाने को पहले गुनगुना चुके हैं… अब इसे फिर से महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए! इस सोमवार कुछ खास आने वाला है! साथ में #tseri@sonunigamofficial @raju_kalakar_007 टैग किया गया है।

राजू कौन हैं?

राजू गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और कठपुतली कलाकार हैं। उन्होंने एक वीडियो में दो टूटे हुए पत्थरों से गाना बजाकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। उस रील को अब तक 14.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

सोनू निगम के बारे में

सोनू ने 90 के दशक में प्लेबैक सिंगर के तौर पर करियर शुरू किया और ‘संदेशे आते हैं’ और ‘ये दिल दीवाना’ जैसे गानों से फेमस हो गए। उन्होंने हिंदी के अलावा कई भाषाओं जैसे कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, अंग्रेजी, भोजपुरी और अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं।

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan पर हमले के बाद Kareena भी आईं थीं निशाने पर? Ronit Roy का शॉकिंग खुलासा

First published on: Jul 12, 2025 03:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.