Sonam Bajwa Mocks Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ इन दिनों खूब चर्चा में है। फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं। कुछ फैंस को इसकी कहानी पसंद आई, तो कुछ ने इसे बोरिंग बताया। कई लोगों का कहना है कि फिल्म में एक साउथ इंडियन लड़की के स्टीरियोटाइप को दोहराया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तरह-तरह की मिमिक्री वीडियोज भी बनने लगे हैं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रिएटर ने जाह्नवी के साउथ इंडियन एक्सेंट का मजाक उड़ा रही हैं। लोगों को ये वीडियो खूब पसंद इसे शेयर करने लगें। लेकिन इसी बीच इस वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस सोनम बाजवा का रिएक्शन भी देखने को मिला, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन देने लगे।
क्या था सोनम का रिएक्शन?
हालही में इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर @analeecerejo ने एक रील शेयर की थी, जिसमें वो जाह्नवी के ‘सुंदरी’ कैरेक्टर के मलयाली एक्सेंट का मजाक उड़ा रही थीं। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। कहीं कुछ लोगों को ये फनी वीडियो बहुत पसंद आया, तो वहीं कुछ लोगों ने कंटेंट क्रिएटर को किसी का मजाक बनाने के लिए फटकार भी लगाई। इसी बीच वीडियो पर पंजाबी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सोनम बजवा ने हंसने वाले इमोजी कमेंट सेक्शन में ड्राप किए। इसके बाद उनके कमेंट ने सभी का ध्यान तुरंत उनकी तरफ खींच लिया।
ये भी पढ़े:- Inspector Zende बनकर छाए मनोज बाजपेयी, 3 कारणों से फिल्म को बिल्कुल न करें इग्नोर
इस मामले पर क्या बोले यूजर्स ?
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पूरे मामले पर तरह तरह ओपिनियन दिए। रेड्डिट पर एक यूजर ने लिखा कि हर्षवर्धन राणे ने भी इस रील को लाइक किया। एक अन्य यूजर ने सोनम किसी और का मजाक उड़ाने से पहले अपनी एक्टिंग पर ध्यान देने की सलाह दी। कुछ ने ये भी लिखा की ‘एक इनसाइडर और आउट साइडर कभी दोस्त नहीं हो सकते’। कई लोगों जाह्नवी के सपोर्ट में आए और कहा कि उन्हें बेवजह ही इंटरनेट पर इतनी हेट मिलती है।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एक एक्टर ने किसी और एक्टर के ऊपर किसी मजाकिए पोस्ट पर रियेक्ट किया है। हालही में वरुण धवन ने एक पोस्ट लाइक किया था जिसमें कमाल राशिद खान ने अनीत पड्डा का मजाक उड़ाया था। इसी अलावा मृणाल ठाकुर ने एक तात्या विंचू डॉल वाली रील लाइक की थी, जिसमें अदिति राव हैदरी के चेहरे की तुलना उस तात्या विंचू डॉल से की गई थी।
ये भी पढ़े:- फिल्ममेकर Vikram Bhatt के सिर से उठा मां का साया, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बनी वजह