Smriti Irani On Security: मशहूर टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने में कामयाब हो गई हैं. स्मृति ने जब से टीवी पर वापसी की है, उन्हें लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. राजनीती की दुनिया में नाम कमाने के बाद स्मृति टीवी पर वापसी करेंगी, ये किसी ने भी नहीं सोचा था. हालांकि, एकता कपूर उन्हें एक बार फिर उनके फैंस के पास ले ही आई हैं. अब स्मृति कोई आम एक्ट्रेस तो हैं नहीं, ऐसे में उन्हें लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती हैं. साथ ही लोगों के मन में उन्हें लेकर कई बड़े सवाल भी उठते हैं. ये तो सब जानते हैं कि स्मृति ईरानी वापसी के बाद हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं.
यह भी पढ़ें: ‘खून से लथपथ टी-शर्ट…’, Babil Khan ने डिप्रेशन पर तोड़ी चुप्पी; आंखों में आंसू लेकर शेयर किया पोस्ट
स्मृति ईरानी ने जेड प्लस सिक्योरिटी पर तोड़ी चुप्पी
स्मृति ईरानी ना सिर्फ अपने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. वो एक एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये की फीस चार्ज कर रही हैं. अब जब उनके इतने ठाठ हैं तो और भी सुविधाएं होंगी, जो स्मृति को मिलती होंगी. ऐसे में स्मृति ईरानी को लेकर एक खबर तेजी से फैल रही है कि वो जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ अपने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शूटिंग करती हैं. ये सुनकर फैंस भी हैरान हैं कि एक्ट्रेस जेड प्लस सिक्योरिटी के बीच कैसे शूट करती होंगी.
यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले एक्टर राम चरण, ऑस्कर विनर एक्ट्रेस का हुआ निधन
क्या भारी सिक्योरिटी के साथ शूट करती हैं स्मृति?
अब इन रूमर्स पर स्मृति ईरानी ने खुद रिएक्ट किया है और लोगों को सच्चाई भी बताई है. स्मृति ने अपने एक इंटरव्यू में इन सभी दावों को झूठा बताया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि जब उन्हें अपनी जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शूटिंग की खबर पता चली तो वो पहले तो हैरान रह गईं और फिर इस बात पर काफी हंसी. दरअसल, इस शो के शुरू होने से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि राजनीति में होने के कारण स्मृति को भारी सिक्योरिटी दी गई है.
एक्ट्रेस ने बताया मजेदार किस्सा
अब एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों को फेक बता दिया है. आपको बता दें, अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उस किस्से का भी जिक्र किया, जब उनके पास एक शख्स सेट पर अचानक छाता लेकर आया था. स्मृति ने बताया कि प्रोडक्शन टीम को लगा था कि उनकी शान दिखाने के लिए ये सब जरूरी है. हालांकि, ये देखकर वो हैरान रह गई थीं क्योंकि ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ था. इसके अलावा शो शुरू होने से पहले ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि सेट पर सभी लोगों को कुछ खास सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो करने होंगे और सभी के फोन टेप किए जाएंगे.