Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स शुक्रवार यानी 24 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फैंस इसकी कहानी की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिले हैं। रिलीज से पहले ही इसकी कमाई पर अनुमान लगाए जा रहे थे। ओपनिंग डे के बाद, वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच आइए जानते हैं कितनी हुई पहले दिन की कमाई?
स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म स्काई फोर्स ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे यानि कि 24 जनवरी को 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
एडवांस बुकिंग में रहा शानदार कलेक्शन
रिलीज से पहले ही ‘स्काई फोर्स’ की एडवांस बुकिंग को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई थी। इससे पहले से ही यह संकेत मिल गए थे कि पहले दिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत होगी।
यह भी पढे़ं: Sky Force Opening day Prediction Day 1: ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है अक्षय कुमार की फिल्म?
देशभक्ति पर आधारित है स्काई फोर्स
फिल्म स्काई फोर्स से अक्षय के साथ डेब्यू कर रहे वीर पहारिया ने फिल्म में दमदार प्रदर्शन किया है। एयरफोर्स ऑफिसर के रूप में वे भरोसेमंद और वर्दी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। अक्षय के साथ उनकी दोस्ती (ब्रोमेंस) फिल्म का मेन हिस्सा है। हालांकि ब्रोमेंस के सामने सारा के साथ उनकी केमिस्ट्री थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। वीर ने अपनी पहली फिल्म से ही दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। साल 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध की प्रेरक कहानी पर आधारित इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, मैडॉक फिल्म्स और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan ने पुलिस को बताया हमले की रात का आंखों देखा सच!