Thursday, 28 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sitaare Zameen Par के डायरेक्ट यूट्यूब पर रिलीज के क्या फायदे? आमिर खान का मास्टरस्ट्रोक

Sitaare Zameen Par Youtube Release: आमिर खान की लेटेस्ट मूवी 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यूट्यूब पर रिलीज की जा रही है। आमिर खान ने मास्टरस्ट्रोक फैसला लिया है। आइए आपको भी बताते हैं आमिर के इस फैसले से क्या फायदे होंगे?

Photo Credit- Instagram

Sitaare Zameen Par Youtube Release: आमिर खान की लेटेस्ट मूवी ‘सितारे जमीन पर’ ने सिनेमाघरों में धूम मचाने में कामयाब रही। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ की कमाई कर सुपरहिट फिल्मों में अपना नाम शामिल कर लिया है। वहीं अब आमिर खान ने मूवी को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म के बजाए यूट्यूब पर रिलीज करने का फैसला किया है। जो ऑडियंस इस मूवी को थिएटर में नहीं देख पाई अब वो 1 अगस्त को छोटी सी फीस देकर इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं। आमिर खान का ये फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं इस मूवी को यूट्यूब पर स्ट्रीम करने के क्या फायदे हैं?

यह भी पढ़ें: Raanjhanaa से Atrangi Re तक, Dhanush की वो 5 सुपरहिट मूवीज जिन्होंने ऑडियंस का जीता दिल

ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचाना

यूट्यूब पर डायरेक्ट रिलीज करने का एक फायदा ये भी है कि ये मूवी ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सकेगी। वहीं जो लोग नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं देख पाते हैं, वो लोग भी यूट्यूब पर मूवी के मजे ले सकेंगे।

फिल्ममेकर्स के लिए नया रास्ता

आमिर खान के इस फैसले से और भी मेकर्स के लिए नया रास्ता खुलेगा। अब बाकी के फिल्म मेकर्स भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के अपनी मूवीज ऑडियंस तक पहुंचा सकेंगे। वहीं यूट्यूब भारत का हर दूसरा आदमी यूज करता है, तो फिल्ममेकर्स की मूवी इस तरीके से ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सकेगी।

पे-पर-व्यू मॉडल

आमिर खान की इस स्ट्रेटजी से पे-पर-व्यू मॉडल को बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत दर्शक सिर्फ उस फिल्म के लिए फीस चार्ज करेंगे जिस फिल्म को वो देखना चाहते हैं। ऑडियंस बिना सब्सक्रिप्शन लिए इसे देख सकेंगे। वहीं आमिर खान की इस फिल्म को यूट्यूब पर देखने के लिए आपको सिर्फ 100 रुपये चुकाने होंगे।

ऑडियंस को मिला नया ऑप्शन

‘सितारे जमीन पर’ के मेकर्स से प्रेरित होकर अगर दूसरे फिल्ममेकर्स भी इस कदम पर चलते हैं तो ऑडियंस के लिए नए ऑप्शन भी होंगे। महंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म से ब्रेक लेकर ऑडियंस यूट्यूब पर नई फिल्मों का रुख कर सकेंगे। जिससे ज्यादा पैसे खर्च किए बिना ही वो अपनी फेवरेट मूवी एचडी क्वालिटी में देख सकेंगे।

आमिर खान का मास्टरस्ट्रोक

आमिर खान का ये फैसला वाकई एक मास्टरस्ट्रोक साबित होने वाला है। उनके इस आइडिया से वो अपने प्रोडक्शन हाउस की ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘तारे जमीन पर’, ‘रूबरू रोशनी’ और ‘पीपली लाइव’ जैसी फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस तरीके से नया बिजनेस मॉडल भी पेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Tanvi The Great Review: दिल और सोच को छूती है अनुपम खेर की ये फिल्म, आंखों को नम कर देगी कहानी

First published on: Jul 30, 2025 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.