Sitaare Zameen Par Remake: सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का मस्तीभरा ट्रेलर आ चुका है। ट्रेलर के आते ही फिल्म विवादों में भी घिर आई है, क्योंकि सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी को लेकर आमिर खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया था, लेकिन अब लोगों ने उस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आमिर की फिल्म को कॉपी बता दिया है और कहा जा रहा है कि ‘सितारे जमीन पर’ एक इंग्लिश फिल्म की कॉपी है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: क्या Anushka Sen पर भड़के नील नितिन मुकेश? यूजर्स कर रहे ट्रोल
इस फिल्म की कॉपी है ‘सितारे जमीन पर’
दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर देखने के बाद लोग फिल्म की तुलना स्पैनिश मूवी ‘चैंपियंस’ से कर रहे हैं। सितारे ज़मीन पर स्पैनिश फिल्म चैंपियंस की रीमेक है और इसे लेकर यूजर्स आमिर खान को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि फिल्म का एक-एक सीन कॉपी पेस्ट किया गया है।
सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर्स
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग फिल्म ‘चैंपियंस’ के क्लिप शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘फ्रेम दर फ्रेम कॉपी…सितारे ज़मीन पर, उनके पास पेश करने के लिए कुछ भी नया नहीं है? शर्मनाक!’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘सितारे ज़मीन पर स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की कॉपी पेस्ट है।’ तीसरे ने लिखा, ‘दो साल पुराना हॉलीवुड सिनेमा ही हिन्दी में बना दिया ! ओटीटी के जमाने में इन्हे क्यों लगता है कि भारत के दर्शक ने कुछ देखा नहीं है?’ तो एक ने बोला, ‘आमिर खान को एलएससी और #सितारेजमीनपर में लगातार फिल्म के सीन टू सीन कॉपी करने के बाद परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। भावनात्मक भागफल गायब है और आमिर कभी भी चक दे इंडिया नहीं बना सकते क्योंकि केवल एक ही सूरज है। एक चांद और एक शाहरुख खान!!!’
Copy frame by frame… Sitaare Zameen Par , he has nothing new to offer? SHAME ! https://t.co/zA7AFffgRC pic.twitter.com/PEo0KVD0TS
— DreamThatWorks 🇮🇳 (@dreamthatworks) May 14, 2025
दो साल पुराना हॉलीवुड सिनेमा ही हिन्दी में बना दिया ! ओटीटी के जमाने में इन्हे क्यों लगता है कि भारत के दर्शक ने कुछ देखा नहीं है?#SitaareZameenPar pic.twitter.com/1PiTJcpQc8
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) May 13, 2025
Aamir Khan is called a perfectionist after doing scene to scene copy of movie successively in LSC and #SitaareZameenPar
The emotional quotient is missing and Amir can never pull of a chak de india because there is only one sun. One moon and one SHAH RUKH KHAN!!! https://t.co/13MQhyPEKX
— SRK KA WARRIOR🔥🔥🔥 (@don_sunnik) May 14, 2025
#SitaareZameenPar is a copy paste of spanish movie champions https://t.co/LBWgsVEy37 pic.twitter.com/rY8qqJPSP4
— Dr. But not the Doctor (@SeenuMohapatra) May 14, 2025
कब रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे यंग एक्टर्स फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है और मूवी में जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: दुल्हनिया बनने जा रही Housefull 2 एक्ट्रेस, इस दिन बिजनेसमैन संग लेंगी सात-फेरे!