बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर अलग ही बज बना हुआ है। इस साल ईद पर भाईजान अपने चाहने वालों को खुद ईदी देने जो आ रहे हैं, जिसका हमेशा ही फैंस को इंतजार रहता है। सलमान खान की मूवी का ट्रेलर आज आउट होने वाला है, जिसे लेकर एक्टर ने खुद पोस्ट कर जानकारी दी थी। अब इस बीच मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च के टाइम के साथ-साथ नया पोस्टर भी आउट कर दिया है। सलमान स्टारर ‘सिकंदर’ में भाईजान के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, लेकिन उनके अलावा कौन-कौन स्टार्स मूवी में देखने को मिलेंगे, उनका फेस भी मेकर्स ने ट्रेलर से पहले रिवील कर दिया है।
सिकंदर का नया पोस्ट आउट
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं और फैंस की इस एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने मूवी की स्टारकास्ट भी रिवील कर दी है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन के इंस्टाग्राम हैंडल पर सिकंदर का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘बस अब मुड़ने की डर है। दिल थाम के बैठे हैं। बस कुछ घंटे बाकी हैं।’ बता दें कि यह फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
सिकंदर की स्टारकास्ट
सलमान खान की मूवी सिकंदर का जो नया पोस्टर सामने आया है, उसमें मेकर्स ने स्टारकास्ट से भी पर्दा हटाया है। सलमान खान के अलावा इस पोस्टर में रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी नजर आ रहे हैं। काजल अग्रवाल भी सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखाई देने वाली है, जिनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हैं।
कब आएगा सिकंदर का ट्रेलर
सिकंदर के ट्रेलर को लेकर फैंस के बीच अलग ही बज बना हुआ है और मेकर्स ने अब रिवील कर दिया है कि वो कितने बजे आएगा। मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ रिवील कर दिया है कि सलमान-रश्मिका स्टारर सिकंदर का ट्रेलर लॉन्च शाम के 4 बजे होगा। इस खबर से फैंस काफी खुश हैं और एक गुड न्यूज ये भी है कि मूवी को सेंसर बोर्ड से UA 13+सर्टिफिकेट मिल गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 विनर संग डेटिंग बोलीं चुम दरांग, करणवीर मेहरा संग बताया रिश्ते का सच