सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने इसका नया गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे की आखों में डूबे नजर आ रहे हैं। फिल्म के नए गाने पर दर्शक प्यार लुटा रहे हैं।
सलमान-रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री
फिल्म सिकंदर के नए गाने की शुरुआत रश्मिका मंदाना द्वारा सलमान खान को नींद से जगाने से होती है। इसके बाद दोनों कई खूबसूरत और रोमांटिक पलों में नजर आते हैं। सलमान अपने अंदाज में आतिशबाजी के जरिए रश्मिका को सरप्राइज भी देते हैं। गाने के शुरुआत में ही दोनों का रोमांटिक अंदाज कमाल का दिख रहा है।
किसकी आवाज में गाया गया गाना?
‘हम आपके बिना’ गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। वहीं इसका संगीत प्रीतम ने दिया है। गाने के बोल समीर ने लिखे हैं। यह सिकंदर का चौथा और आखिरी गाना है। इससे पहले ‘जोहरा जबीं’, ‘बम बम भोले’ और ‘सिकंदर नाचे’ गाने रिलीज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस दूसरी बार बनने जा रही मां, प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिखाया बेबी बंप
शूटिंग के दौरान सलमान हुए थे घायल
फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने बताया कि एक गाने की शूटिंग से ठीक एक दिन पहले सलमान खान को पसलियों में गंभीर चोट लगी थी। इसके बावजूद उन्होंने इस शूटिंग को पूरा किया। सलमान ने खुद बताया था कि दर्द से बचने के लिए वह पसलियों को पकड़कर रखते थे और बाद में यह स्टेप गाने का हिस्सा बन गया।
कब रिलीज होगी सलमान की फिल्म सिकंदर?
साजिद नाडियाडवाल के प्रोडक्शन में बनी सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसका जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग में मचा तहलका, ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के लिए तैयार सलमान खान की फिल्म