बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शादी के 2 साल बाद मां बनने वाली हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। कियारा और सिद्धार्थ अपने बेबी का नए घर में वेलकम करने वाले हैं और आज यानी 26 मार्च को कपल ने अपने नए घर का दौरा भी किया। कपल का सोशल मीडिया पर एक स्पॉटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान भी नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘संतोष’, CBFC ने लगाई रोक, डायरेक्टर बोले- हार्टब्रेकिंग…
नए घर का दौरा करने पहुंचे सिड-कियारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दोनों को आज मुंबई में स्पॉट किया है, जहां दोनों अपने नए घर का दौरा करने पहुंचे थे। सिड और कियारा के नए घर का फिलहाल कंस्ट्रक्शन वर्क जारी है। इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की जींस पहन रखी थी और एक्टर ने ब्लू कलर की शर्ट पहन रखी है और दोनों फेस पर मास्क लगाया हुआ है। इस दौरान सिद्धार्थ ने कियारा का हाथ पकड़ा हुआ है और उनको आराम से कार में बिठाते दिख रहे हैं।
गौरी खान करेंगी डिजाइन!
इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ शाहरुख खान की लविंग वाइफ गौरी खान भी नजर आई हैं। गौरी खान को इस नए घर में कपल के साथ देखा गया है, ऐसे में लग रहा है कि इनके नए घर को वो डिजाइन करने वाली हैं। गौरी खान एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं और कई स्टार्स के घर डिजाइन कर चुकी हैं।
बॉलीवुड में चला नया ट्रेंड
कियारा और सिद्धार्थ ने कुछ समय पहले ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है और अब कपल नए घर को तैयार करने में जुट गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं, बॉलीवुड में यह नया ट्रेंड बना गया है कि बेबी के आने से पहले नए घर में शिफ्ट हुआ जाए। आलिया-रणबीर और दीपिका-रणवीर जैसे कपल्स भी बेबी गर्ल के साथ नए घर में शिफ्ट हुए थे।
यह भी पढ़ें: रुपाली गांगुली-आयशा सिंह नहीं ये एक्ट्रेस बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 में कौन-कौन?