Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है, महज 42 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि कल रात शेफाली जरीवाला को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसकी वजह से उनका निधन हुआ है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। इस बीच शेफाली के राखी भाई हिंदुस्तानी भाऊ का अस्पताल से इमोशनल वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी के सामने अपने आंसू पर कंट्रोल नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: ‘बहुत जल्दी चली गईं’, Shefali Jariwala के निधन से टूटा दोस्तों का दिल, इंडस्ट्री को लगा झटका
शेफाली की मौत से टूटा परिवार
42 साल की उम्र में बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। शेफाली के पति एक्टर पराग त्यागी उनकी मौत से बिखर चुके हैं और एक्ट्रेस की मां सुनीता जरीवाला का भी रोते हुए वीडियो इंटनरेट पर वायरल हो रहा है। शेफाली की मौत से परिवार ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के उनको दोस्तों को भी सदमा पहुंचा है।
रोते हुए अस्पताल पहुंचे हिंदुस्तानी भाऊ
मुंबई के कूपर अस्पताल में शेफाली जरीवाला का फिलहाल पोस्टमार्टम हो रहा है। जहां उनके परिवार के साथ फिटनेस ट्रेनर भी मौजूद हैं। शेफाली की मौत की खबर सुनते ही उनके राखी भाई हिंदुस्तानी भाऊ भी अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कार से निकलकर अंदर जा रहे हैं। इस दौरान पैपराजी ने जब उनसे बात करनी चाहिए, तो वो बोल नहीं पाए और उनके आंखों से आंसू छलक पड़े। शेफाली और हिंदुस्तानी भाऊ दोनों का रिश्ता बिग बॉस 13 के घर में ही बना था और शो के बाद भी हर साल दोनों राखी साथ में सेलिब्रेट करते थे।
पराग त्यागी को हुआ ऐसा हाल
शेफाली जरीवाला ने दूसरी शादी पराग त्यागी से की थी और दोनों ही अक्सर कपल गोल्स देते दिखाई देते थे। ऐसे में अचानक शेफाली की मौत से पराग को झटका लगा है। अस्पताल के बाहर से पराग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही हैं। इस मुश्किल वक्त में वो हाथ जोड़कर पैपराजी से शांत रहने की अपील करते दिखें।
यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala का पहले से चल रहा था इलाज? पुलिस ने दर्ज किया परिवा