किंग खान की लाडली सुहाना खान और आर्यन खान के साथ अक्सर एक लड़की नजर आती है। सुहाना और आर्यन की इंटरनेट पर फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें उन दोनों के साथ एक लड़की पोज दे रही है। उस लड़की नाम आलिया छिब्बा है, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। सुहाना और आर्यन के साथ नजर आ रही आलिया छिब्बा उन दोनों की कजिन है और तीनों का बॉन्ड काफी गहरा है। हालांकि, आलिया फ़िल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से वो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं।
कौन हैं आलिया छिब्बा
दरअसल, आलिया छिब्बा रिश्ते में शाहरुख खान की भतीजी लगती हैं, क्योंकि वो गौरी खान के भाई विक्रांत की बेटी हैं। जी हां, गौरी खान के भाई की बेटी आलिया ही हमेशा शाहरुख और उनके बच्चों के साथ फोटोज में दिखाई देती हैं। आलिया एक फैशन डिजाइनर हैं औऱ वो दिल्ली में रहती हैं। सुहाना और आलिया बहनों से ज्यादा जिगरी दोस्त हैं और यह उनकी तस्वीरों से साफ होता है। खूबसूरती के मामले में भी आलिया अपनी बहन सुहाना का टक्कर देती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं।
यह भी पढ़ें: Raid 2 से पहले इन 5 फिल्मों में हीरो पर भारी पड़ा विलेन, 1 तो बिना बोले लूट ले गया तारीफें