Satish Shah Death: साराभाई वर्सेस साराभाई से लेकर ‘हमशक्ल’ तक लोगों को हंसाने वाले एक्टर सतीश शाह अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 74 साल की उम्र में आखिरी सांस लेने वाले सतीश शाह के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. टीवी जगत से लेकर फिल्मी दुनिया तक के स्टार्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सतीश शाह के निधन पर दुख जताया है. आज सतीश शाह का अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी सामने आ गई है. चलिए आपको बताते हैं कि एक्टर का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?
कब और कहां होगा अंतिम संस्कार?
25 अक्टूबर को इस दुनिया से जाने वाले सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर यानी आज किया जाएगा. सामने आई जानकारी के अनुसार, अस्पताल से सतीश शाह के पार्थिव शरीर को पहले घर लाया जाएगा. इसके बाद विधि-विधान से मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट ले जाया जाएगा. वहां परिवार और करीबियों के बीच दोपहर 12 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले कई लोग सतीश शाह के अंतिम दर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘CPR देने के बावजूद नहीं बचे…’ सतीश शाह के निधन बाद अस्पताल ने जारी किया बयान, किए कई खुलासे
अंतिम दर्शन में शामिल हो सकते है ये स्टार्स
सतीश शाह के निधन पर कई बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. इसमें करण जौहर, जॉनी लीवर, फराह खान, राकेश बेदी, करीना कपूर, अनुपम खेर, सचिन पिलगांवकर और परेश रावल जैसे स्टार्स शामिल हैं. माना जा रहा है कि ये स्टार्स उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे. जॉनी लीवर, अनुपम खेर और राकेश बेदी के रोते हुए वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
Satish मेरे Shah! 💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔💔🕉 pic.twitter.com/cxoSKxegxi
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 25, 2025
100 से अधिक फिल्मों में किया काम
फेमस टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से पॉपुलर हुए सतीश शाह ने अपने एक्टिंग करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘मैं हूं ना’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘वीराना’, ‘भूतनाथ’, ‘हम आपके हैं कौन…!’, ‘रमैया वस्तावैया’, और ‘नरसिम्हा’ जैसी फिल्में शामिल हैं.