Sa Re Ga Ma Pa Seniors Season 5 Winner: टीवी के पॉपुलर सिगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ सीनियर्स के सीजन 5 को अपना विनर मिल गया है. पिछले काफी समय से चर्चा में रहे इस सिंगिंग रियलिटी शो के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि सीजन 5 के विनर और रनरअप के नाम का ऐलान कर दिया गया है. शो के ग्रैंड फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स को हराकर सुसांतिका ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर ली और ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स 5’ की विनर बन गईं. चलिए जानते हैं कि शो का कौन रनरअप बना और विनर को कितना कैश प्राइज मिला?
‘सा रे गा मा पा सीनियर्स 5’ की विनर
23 नवंबर की रात को ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स 5’ का ग्रैंड फिनाले हुआ. इसमें टॉप 6 फाइनलिस्ट ने जजेस के सामने अपनी परफॉर्मेंस दी. ग्रैंड फिनाले में श्रीहरि रवींद्रन, सुसांतिका, सपेसन, चिन्नू सेंथमिलन, पवित्रा और शिवानी के बीच सुरों का कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस दौरान सुसांतिका ने अपनी सुरीली आवाज से सुरों का जादू बिखेरा और जजेस के दिलों को छू लिया. इस तरह सुसांतिका ने सभी फाइनलिस्ट को मात दी और शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
यह भी पढ़ें: 120 Bahadur या Mastiii 4, बॉक्स ऑफिस पर किसका चला जादू? जानें Day 3 का कलेक्शन
कौन बना फर्स्ट रनरअप?
जहां, सुसांतिका ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स 5’ की विनर बनीं. वहीं, सपेसन फर्स्ट रनरअप बने और चिन्नू सेंथमिलन को दूसरे रनरअप की उपाधी मिली. इसके अलावा, पीपुल्स फेवरेट का खिताब पवित्रा के नाम रहा. बताया जा रहा है कि इस ग्रैंड फिनाले का ब्रॉडकास्ट जी तमिल और जी5 पर पूरे 6 घंटे तक किया गया.
Moment of victory. 🏆 Susanthica 🥳🥹
— Zee Tamil (@ZeeTamil) November 23, 2025
Saregamapa Senior Season 5 Grand Finale Live#SaregamapaSeniorSeason5 #GrandFinaleLive #ZeeTamil pic.twitter.com/Fm0bgOM9Jq
कितना मिला कैश प्राइज?
चलिए अब ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ सीजन 5 के विनर की प्राइज मनी के बारे में बात करते हैं. फिल्मबीट की रिपोर्ट के अनुसार, इस शो के विनर को 15 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला है. इसके साथ ही एमपी डेवलपर्स की तरफ से एक ड्रीम होम भी गिफ्ट किया गया है. इसके अलावा, विनर को म्यूजिक एलबम भी मिला है.