Sara Arjun Ranveer Singh Age Gap: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. फिल्म ने रिलीज के शुरुआती 10 दिनों में ही भारत में 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि ऑडियंस एक बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि फिल्म में रणवीर सिंह के साथ 20 साल छोटी एक्ट्रेस को क्यों कास्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चाएं हैं और फैंस इसके पीछे का कारण जानना चाहते हैं. हालांकि अब फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर ने ऑडियंस के इस सवाल का जवाब दे दिया है. आइए जानते हैं किस कारण से रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन को क्यों किया गया कास्ट?
20 साल छोटी एक्ट्रेस को क्यों किया कास्ट?
सोशल मीडिया पर इस तरह के सवालों के बाद एक इंटरव्यू में फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर से ये सवाल पूछा गया. जहां फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के बीच एज गैप पर बात करते हुए कहा, ” उम्र के अंतर से जुड़े सवालों के जवाब अगले साल धुरंधर 2 रिलीज होने पर मिल जाएंगे.” उन्होंने बताया कि कहानी के हिसाब से जरूरी होने के चलते इस तरह का एज गैप रखा गया था. उन्होंने यह भी कहा कि वो लोगों को ये बात समझा नहीं पाए. साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे तो बहुत क्लियर ब्रीफ मिला था. बात ये है कि वो लड़का हमजा, एक लड़की को फंसाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए हम जानते थे कि हमें 20-21 साल की जवान लड़की ही चाहिए.”
पार्ट 2 में होगा खुलासा
मुकेश छाबड़ा ने यह भी बताया कि उम्र के फासले को लेकर लोगों को पार्ट 2 में सारे जवाब मिल जाएंगे. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि हमारे पास 26-27 साल की उम्र के अच्छे एक्टर नहीं हैं लेकिन उम्र का फासला फिल्म में जरूरी था.” कास्टिक डायरेक्टर ने यह भी बताया कि हर बात लोगों को नहीं समझाई जा सकती है. वहीं उम्र के फासले के बारे में पढ़कर उन्हें काफी हंसी भी आई.
एक्ट्रेस के लिए हुए 1300 ऑडियंस
सारा अर्जुन को ही इस रोल के लिए क्यों चुना गया? इस सवाल पर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि डायरेक्टर आदित्य धर ने इस रोल के लिए करीब 1300 लड़कियों का ऑडिशन लिया था. यानी की इतनी लड़कियों में से सारा अर्जुन को चुना गया. उन्होंने आगे बताया, “मुझे बहुत खुशी है कि आदित्य समेत कई डायरेक्टर अब नए लोगों को ज्यादा मौके दे रहे हैं. तो, मेरा आइडिया था कि हम पूरी दुनिया बना रहे हैं. इसलिए हम सरप्राइज कास्टिंग कर रहे हैं और यह लड़की बिल्कुल फ्रेश दिखनी चाहिए.” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं सारा के साथ कई सालों से काम कर रहा हूं और वह ऑडिशन के लिए आती रही है. उनका मानना था कि भले ही सारा ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर कुछ फिल्में की हों, लेकिन वह एक नया अप्रोच देना चाहते थे. कास्टिंग डायरेक्टर का यह भी कहना था कि जब उसने ऑडिशन दिया तो मैंने उसके प्यारे चेहरे के पीछे छिपा टैलेंट देखा.” एक्टिंग को लेकर कहा कि वह इतनी शानदार एक्टर है, आप यह पार्ट 2 में देखेंगे.