महाकुंभ में वायरल हुई लड़की मोनालिसा का फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। सनोज मिश्रा पर झांसी की एक 28 साल की लड़की ने रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया। सनोज मिश्रा फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद हैं और दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। मगर अब डायरेक्टर ने दिल्ली सीएम से एक खास गुहार लगाई है और कहा है कि जेल में उनकी जान को खतरा है।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा को जेल भेजने वाली वाली क्यों पलटी? प्रोड्यूसर का शॉकिंग खुलासा
सनोज मिश्रा पर लगा रेप का आरोप
28 साल की झांसी की रहने वाली लड़की जिसे सनोज मिश्रा की लिव-इन पार्टनर भी कहा जा रहा है। उसने रेप, अबॉर्शन जैसे कई संघीन इल्जाम सनोज मिश्रा पर लगाए थे। लेकिन कुछ दिनों पहले ही वो अपने बयान से पलट गई। हालांकि प्रोड्यूसर मारुत सिंह का कहना है कि वो लड़की अब किसी दवाब के बाद अपना बयान पलट रही है, जबकि सच्चाई वही है, जो उसने पहले बताई है।
सनोज मिश्रा की जान को खतरा
बता दें कि सनोज मिश्रा एक फिल्म डायरेक्टर हैं और उन्होंने ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का निर्देशन किया है। रेप के आरोप में जेल में बंद सनोज मिश्रा ने अब आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है और उनसे हफ्ता वसूली की मांग भी जेल के अंदर की जा रही है। सनोज मिश्रा के वकील ने इस मामले में एक शिकायत पत्र भी लिखा है और उस पर जल्द कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली सीएम से लगाई खास गुहार
सनोज मिश्रा के वकील ने डायरेक्टर की जान को खतरे को लेकर तिहाड़ जेल के डीजी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। वकील एपी सिंह ने अपने शिकायत पत्र में इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग की है। शिकायत के मुताबिक, जेल में बंद कुछ कैदी सनोज मिश्रा पर मानसिक दवाब बना रहे हैं और उन्हें पैसों को लेकर धमकी भी दे रहे हैं। वकील मिश्रा का दावा है कि पैसे नहीं देने पर उन्हें जान लेने की धमकी दी जा रही है। इस मामले अभी तक जेल प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा केस में बड़ा ट्विस्ट, प्रोड्यूसर का चौंकाने वाला दावा! कहा- मोनालिसा लाइमलाइट में…